3 Feb 2024
फोटो- डॉली सोही
टीवी की एक्ट्रेस डॉली सोही सर्वाइकल कैंसर से जूझ रही हैं. इस समय उनका इलाज चल रहा है. दूसरी ओर पूनम पांडे ने सर्वाइकल कैंसर को मौत का कारण बताकर पूरा नाटक किया.
पूनम के इस पब्लिसिटी स्टंट से डॉली सोही काफी खफा हैं. डॉली, पूनम की फेक डेथ न्यूज से इमोशनल हो रही हैं. साथ ही उनका कहना है कि लोग कैंसर को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए किस तरह के नाटक रच रहे हैं.
डॉली ने ई-टाइम्स संग बातचीत में कहा- मैं बहुत इमोशनल हो रही हूं. मैं किसी भी समय रो सकती हूं, क्योंकि पूनम पांडे जैसे लोगों ने सर्वाइकल कैंसर को मजाक बना दिया है.
"कैंसर को लेकर जागरूकता फैलाओ, लेकिन इस तरह पब्लिसिटी स्टंट करके, या गलत ढंग से कैंपेन करके नहीं. जो लोग सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित हैं वो इससे लड़ रहे हैं. बहुत दर्द में हैं."
"उनका इलाज चल रहा है जो कि काफी दर्दनाक होता है. हर कोई हैरान है कि पूनम 32 साल की थीं और सर्वाइकल कैंसर से मर गईं, कोई भी इस बात को डायजेस्ट नहीं कर पा रहा था."
"सच कहूं तो जब मैंने कल ये न्यूज सुनी तो मैं हिल गई थी. पूनम ठीक थी और मैं सोच रही थी कि जो लड़की ठीक थी वो कैसे मर सकती है. मैं यकीन नहीं कर पा रही थी. मैं डर गई थी और मेरी आत्मा और इनर स्ट्रेन्थ कांप उठी थी."
"मैं ऐसे लोगों को सिर्फ एक मैसेज देना चाहती हूं, वो ये कि तुम अपनी लाइफ के साथ कुछ भी करो. लेकिन ये बहुत सेंसिटिव टॉपिक है. जो इंसान कैंसर से पीड़ित है, उसका इलाज चल रहा है, इस तरह कैंसर को लेकर जागरूकता मत फैलाओ."
"किसी दूसरे के इमोशन्स के साथ ये सब करके मत खेलो. कैंपेन करने के और भी तरीके हो सकते हैं. बाहर आओ, बात करो. अपनी राय रखो, लेकिन ये तरीका सही नहीं था. इस तरह प्रमोट करके आपको क्या मिल गया?"