12 feb 2024
Credit: Shiv Thakare
वैलेंटाइन वीक चल रहा है. बॉलीवुड और बी-टाउन के सेलेब्स भी अपने पार्टनर के लिए इस दिन को यादगार बनाने में लगे हुए हैं.
लेकिन शिव ठाकरे की गर्लफ्रेंड उनके साथ नहीं हैं. ऐसे में 14 फरवरी से पहले रियलिटी शो स्टार और एक्टर शिव को अपनी एक्स गर्लफ्रेंड की याद आ गई है.
एक्स को याद करते हुए शिव ने कहा- कॉलेज के दिनों में मैं 8 सालों तक रिलेशनशिप में था. मैं 1 महीने पहले ही वैलेंटाइन डे की तैयारियां करने लगता था.
मैं अपनी एक्स के लिए सेकेंड हैंड गाड़ी को डेकोरेट करता था, जिसे देखकर वो काफी खुश हो जाती थी. उस एक दिन वो मेरी रानी होती थी और मैं उसका राजा.
लेकिन इंजीनियरिंग पूरी होने के बाद मुझे पता था कि हमारा फ्यूचर नहीं है. मैं शोबिज में जगह बनाने के लिए स्ट्रगल कर रहा था. पर वो मुझसे शादी करना चाहती थी, इसलिए हमने ब्रेकअप कर लिया था.
उसके बाद मुझे एक के बाद एक रियलिटी शोज मिलने लगे. फिर एक दिन अचानक मुझे एक ईमेल मिला, जिसमें लिखा था- आशा करती हूं, आपको जो चाहिए था वो मिल गया है. खुश रहो. उम्मीद है कि आपको 11 रुपये याद होंगे.
11 रुपये के बारे में बात करते हुए शिव ने बताया- अमरावती में माता का मंदिर है, जहां वो 11 रुपये चढ़ाकर मेरे सपने और विशेज पूरी होने की मन्नत मांगती थी.
वो अभी भी ऐसा करती है. लेकिन मुझे नहीं पता कि अब वो कहां है. न तो वो सोशल मीडिया पर है और न ही मेरे पास उसका नंबर है. लेकिन आज भी वो मेरी वैलेंटाइन है.
मैं उससे यही कहना चाहता हूं कि उसके 11 रुपये मेरे काम आ रहे हैं. मुझे टैलेंटेड लोगों के साथ काम करने का मौका मिल रहा है.
शिव ठाकरे की बात करें तो वो इन दिनों डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा में अपने धुआंधार डांस से धमाल मचा रहे हैं. इससे पहले वो बिग बॉस, खतरों के खिलाड़ी में दिखे थे.