अनाथ लड़कियों की बनाई किस्मत, मनीषा रानी के नेक काम, फैन हुए स्टार्स

26 FEB 2024

Credit: Instagram

झलक दिखला जा 11 में मनीषा रानी छाई हुई हैं. अपने धमाकेदार डांस की वजह से वो दर्शकों और जजों की फेवरेट बनी हैं.

स्टार बनीं मनीषा रानी

मनीषा रानी की टॉप 5 में एंट्री हो चुकी है. वो फिनाले में पहुंच गई हैं. अब फैंस को इंतजार है उनके ट्रॉफी जीतने का.

बिहार की बिटिया को उनकी इंस्पायरिंग जर्नी के लिए फैंस ही नहीं बॉलीवुड के सितारे भी सपोर्ट कर रहे हैं.

सोनू सूद ने मनीषा की तारीफ की है. उन्हें सपोर्ट किया है. मनीषा के नेक इरादों और सोसायटी की मदद करने की उनकी पहल को सराहा है.

मशहूर डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने मनीषा रानी के इतनी कम उम्र में जो नाम कमाया है, उसकी तारीफ में एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है.

डायरेक्टर के लिखा, मिडिल क्लास लड़की जो बिहार के छोटे कस्बे मुंगेर से आई, 8 साल की उम्र में पेरेंट्स अलग हो गए.

सर्वाइव करने के लिए नौकरी की. 2015 में किस्मत उसे मुंबई लेकर आई. डांस इंडिया डास में गई लेकिन पहले राउंड में एविक्ट हुई.

काफी स्ट्रगल किया फिर 9 साल बाद यंग, क्रिएटिव और टैलेंटेड लड़की मनीषा रानी झलक दिखला जा की फाइनलिस्ट है.  आज वो सोशल मीडिया सेंसेशन है और यंगेस्ट सेलेब्रिटी भी.

मनीषा ने 11 सालों में छोटे शहरों से आईं 11 अनाथ टैलेंटेड लड़कियों को स्पॉन्सर किया है. इस नेक काम के लिए फैंस भी मनीषा की तारीफ कर रहे हैं.