9 FEB 2024
Credit: Instagram
झलक दिखला जा 11 को लेकर काफी बज बना हुआ है. लेकिन क्या आप जानते हैं इस शो के होस्ट, जज और कंटेस्टेंट्स को कितनी फीस मिल रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जज मलाइका अरोड़ा को हर एपिसोड की 15 लाख फीस दी जा रही है. वो रियलिटी शो की हाईएस्ट पेड जज में शुमार हैं.
अरशद वारसी का सेंस ऑफ ह्यूमर और फन बैंटर लोगों को हंसा रहा है. चर्चा है एक्टर को एक एपिसोड की 8 लाख फीस मिल रही है.
डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान कई रियलिटी शो की जज रह चुकी हैं. झलक दिखला जा 11 के एक एपिसोड की उनकी फीस 5 लाख है.
शो के होस्ट गौहर खान और रित्विक धनजानी के होस्टिंग स्किल्स की सराहना हो रही है. रिपोर्ट है दोनों को हर एपिसोड की 5 लाख फीस मिल रही है.
शो को मोस्ट पॉपुलर कंटेस्टेंट शोएब इब्राहिम के डांसिंग स्किल्स ने जजों को इंप्रेस किया हुआ है. अटकलें हैं वो हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट हैं. उन्हें एक एपिसोड के 5 लाख मिल रहे हैं.
बिहार की मनीषा रानी के लटके झटके उनके चाहने वालों का दिल जीत रहे हैं. वाइल्ड कार्ड बनकर शो में आईं मनीषा को हर हफ्ते 4-5 लाख फीस दी जा रही है.
शिव ठाकरे को हर एपिसोड के 5 लाख मिलने की चर्चा है. वो बिग बॉस मराठी, बिग बॉस 16, खतरों के खिलाड़ी 13 का हिस्सा रह चुके हैं.
स्टार क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री के डांस मूव्स का नेशन दीवाना है. धनश्री ने वाइल्ड कार्ड एंट्री मारी थी. उन्हें एक एपिसोड के 3-4 लाख मिलने की खबरें हैं.