'सेट पर लेट आते थे सैफ, काम करना हुआ मुश्किल', एक्टर ने कसा सुपरस्टार पर तंज

21 April 2025

Credit: Instagram

सैफ अली खान की आने वाली फिल्म 'ज्वेल थीफ' का हर किसी को इंतजार है. फिल्म में एक्टर एक हाईप्रोफाइल चोरी को अनजाम देने वाले हैं जो काफी थ्रिलिंग होने वाला है.

कुणाल कपूर का सैफ पर तंज

फिल्म में सैफ के अलावा जयदीप अहलावत, निकिता दत्ता और कुणाल कपूर ने भी काम किया है. हाल ही में फिल्म की कास्ट भी प्रमोशन में बिजी है. इस दौरान सभी मीडिया से बातचीत भी कर रहे हैं.

हाल ही में 'Filmygyan' को दिए एक इंटरव्यू में एक्टर कुणाल कपूर ने सैफ अली खान पर तंज कसा है. उन्होंने मजाक में अपने को-स्टार की खराब आदतों का जिक्र किया है जिससे बाकी सारे एक्टर्स शॉक हो गए हैं. 

कुणाल ने मजाक में कहा, 'सैफ बहुत तकलीफ देते थे. उनके साथ काम करना मुश्किल था. वो सेट पर टाइम से नहीं आते थे और जब आ जाते थे तब अपने डायलॉग नहीं याद रखते थे. फिर आपको उनका इंतजार करना पड़ता था.'

'वो अपनी लाइन याद करते थे. फिर उसके बाद एक से ज्यादा टेक भी लेने पड़ते थे.' कुणाल ने आगे अपने फिल्म में काम करने का एक्सपीरियंस भी शेयर किया. उन्होंने बताया कि वो सेट पर अकेला महसूस करते थे.

कुणाल कहते है, 'मुझे अकेलापन महसूस होता था क्योंकि मैं फिल्म में किसी के साथ नहीं हूं. मैं फिल्म में सिर्फ बाकी लोगों के पीछे भाग रहा हूं तो मैं सेट पर अकेला ही रहता था. ये लोग काफी एन्जॉय करते थे.'

कुणाल कपूर काफी समय के बाद किसी बड़ी फिल्म में नजर आ रहे हैं. 'ज्वेल थीफ' में वो सैफ के किरदार का पीछा करते हुए नजर आ रहे हैं. उनका किरदार एक पुलिस वाले का है जिसे एक इंटरनेशनल चोर को पकड़ना है.

बात करें फिल्म 'ज्वेल थीफ' की, तो फिल्म 25 अप्रैल से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. फिल्म को कुकी गुलाटी और रूबी ग्रेवाल ने डायरेक्ट किया है. वहीं सिद्धार्थ आनंद इसके प्रोड्यूसर हैं.