13 सालों से कौन बना रहा जेठालाल की अतरंगी शर्ट?

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल का कैरेक्टर दर्शकों का फेवरेट है.

Video Credit: Neela Tele films

जेठालाल की जो चीज चर्चा में रहती है वो है उनकी डिजाइनर शर्ट्स.

Video Credit: Neela Tele films

शो में जेठालाल काफी यूनिक डिजाइन की शर्ट कैरी करते हैं.

पिछले 13 सालों से जेठालाल की शर्ट मुंबई के जीतू भाई लखानी बना रहे है.

एक इंटरव्यू में जीतू ने कहा कि शो की शुरुआत से ही वो जेठालाल की शर्ट बना रहे हैं.

Photo Credit: Neela Tele films

 जीतू भाई शर्ट की डिजाइन देखते हैं.

Video Credit: Neela Tele films

वहीं उनके छोट भाई ब्रांड प्रमोशन का काम देखते हैं.

Photo Credit: Neela Tele films

जीतू के मुताबिक, जेठालाल की शर्ट को डिजाइन होने में 3 घंटे और 2 घंटे बनाने में लगते हैं.

Photo Credit: Neela Tele films

मनोरंजन की खबरें पढ़ें यहां...