12 July 2025
Credit: Ranveer Instagram/Dilip Joshi fanclub
इस हफ्ते एंटरटेनमेंट की दुनिया में राजकुमार राव ने गुडन्यूज दी. आलिया कश्यप ने दूसरी बार पति संग शादी की. 'तारक मेहता' के सेट से जेठालाल की फोटो वायरल हुई. जानें और क्या हुआ.
Credit: Aaliyah Kashyap Instagram
एक्टर राजकुमार राव पापा बनने वाले हैं. वो और पत्रलेखा अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं. शादी के 4 साल बाद कपल ने गुडन्यूज अनाउंस की है.
Credit: Rajkumar rao Instagram
कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैप्स कैफे पर फायरिंग की गई. खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लाडी ने हमले की जिम्मेदारी ली है. इस घटना से कपिल की टीम शॉक्ड है. उन्होंने दोबारा लौटने का वादा किया है.
Credit: Kapil sharma Instagram
'तारक मेहता' शो लगातार 3 हफ्तों से टीआरपी में नंबर 1 बना हुआ है. शो के हॉरर ट्रैक से जेठालाल यानी दिलीप जोशी गायब थे. कयास हैं वो वापसी करने वाले हैं. भूतनी चकोरी संग उनकी सेट से फोटो वायरल हुई है.
Credit: Instagram@ Dilip Joshi fanclub
आदित्य रॉय कपूर को लेकर अटकलें हैं वो फिर से प्यार में हैं. मिस्ट्री गर्ल की झलक उनकी इंस्टा पोस्ट में दिखी है. फैंस का दावा है वो गोवा की मॉडल जॉर्जीना डिसिल्वा को डेट कर रहे हैं.
Credit: Aditya Roy Kapur Instagram
पायल रोहतगी और संग्राम सिंह की शादी में खटपट की खबरें थीं. कहा गया कि वो शादी के 3 साल बाद तलाक लेने वाले हैं. हालांकि संग्राम ने इन खबरों का खंडन किया है.
Credit: Payal Rohtagi Instagram
अनुराग कश्यप की बेटी आलिया में दूसरी बार पति संग शादी रचाई है. स्टारकिड ने 6 जुलाई को परिवार की मौजूदगी में अमेरिकन वेडिंग की. जिसमें सास की 30 साल पुरानी ड्रेस पहनी.
Credit: Aaliyah Kashyap Instagram
रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर का टीजर रिलीज हुआ है. इसमें वो 20 साल छोटी सारा अर्जुन संग रोमांस करते दिखे. सारा फेमस साउथ इंडियन एक्ट्रेस हैं. दोनों के रोमांटिक सीन्स की जबरदस्त चर्चा रही.
Credit: Ranveer Singh Instagram