14 साल बाद 'तारक मेहता' से हुई जेठालाल की छुट्टी, शो छोड़कर करेंगे भक्ति?

29 Sept 2023

Credit: दिलीप जोशी इंस्टाग्राम

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पिछले 14 साल से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है. अब शो को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है.

जेठालाल ने शो से लिया ब्रेक

ईटाइम्स की रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से कहा गया कि शो में जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी शॉर्ट ब्रेक पर चले गए हैं.

एक्टर कुछ दिन तक शो के सेट पर मौजूद नहीं रहेंगे, क्योंकि शो से छुट्टी लेकर वो तंजानिया के Dar es Salaam शहर पहुंच गए हैं. 

दिलीप फैमिली के साथ Dar es Salaam एक धार्मिक ट्रिप पर गए हैं. 

वहां स्वामी नारायण मंदिर में एक स्पेशल प्रोग्राम होना है, जिसे वो फैमिली के साथ अटेंड करने वाले हैं.

 दिलीप जोशी अपने काम के साथ-साथ धार्मिक चीजों में भी बिजी रहते हैं. 

कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया था, जिसमें वो अपनी धार्मिक ट्रिप के बारे बात करते दिखे थे. 

हालांकि, तंजानिया ट्रिप को लेकर अब तक दिलीप जोशी का ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है.