'चकोरी' संग दिखे 'जेठालाल', 'तारक मेहता' में हुई वापसी? बदला अंदाज देखकर फैंस हैरान

11 July 2025

Credit: Dilip Joshi Fanpage Instagram

इन दिनों 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में हॉरर ट्रैक दिखाया जा रहा है. हॉरर ट्रैक की वजह से शो TRP चार्ट में नंबर वन बना हुआ है.

'तारक मेहता' में लौटे जेठालाल?

Credit: Sony Liv Instagram

काफी दिनों से 'जेठालाल' और 'बबीता जी' शो से गायब दिख रहे हैं. हालांकि, बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता ने क्लियर कर दिया है कि वो शो में बनी हुई हैं.

Credit: Sony Liv Instagram

पर इस बीच जेठालाल का रोल निभाने वाले दिलीप जोशी चुप्पी साधे हुए थे. उनकी गैर-मौजदूगी फैंस को परेशान कर रही थी, लेकिन अब चिंता वाली बात नहीं है.

Credit: Dilip Joshi Instagram

सोशल मीडिया पर जेठालाल की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वो भूतनी 'चकोरी' के साथ नजर आ रहे हैं.

Credit: Credit: Dilip Joshi fanpage

'चकोरी' हंसते-मुस्कुराते, 'जेठालाल' के साथ पोज दे रही है. वहीं वो भी काफी खुश नजर आ रहे हैं. 'जेठालाल' और 'चकोरी' को साथ देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

Credit: Credit: Sony Liv Instagram

फैंस का कहना है कि अब शो में क्लाइमेक्स आने वाला है. 'जेठालाल' गोकुलधाम वासियों को बचाएंगे. वहीं कई लोगों ने उनका बदला अंदाज नोटिस किया.

Credit: Credit: Sony Liv Instagram

यूजर्स ने कमेंट करते हुए कहा कि 'जेठालाल' का वजन कम हो गया है. अन्य यूजर ने लिखा कि क्या सच में जेठालाल वापस आ गए हैं? कई लोग ये भी मान रहे हैं कि अब शो की TRP डबल होने वाली है.

Credit: Dilip Joshi Fanpage

फिलहाल 'जेठालाल' शो में आए हैं या नहीं. इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है.

Credit: Dilip Joshi Instagram