1.5 महीने में 'तारक मेहता' के 'जेठालाल' ने घटाया 16 किलो वजन? बदले लुक पर बोले- पता नहीं...

19 July 2025

Photo: Instagram @maakasamdilipjoshi

सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फैंस के बीच इन दिनों काफी पॉपुलर है. शो की टीआरपी नंबर 1 पर चल रही है. इसके किरदारों को पहले की तरह प्यार मिल रहा है.

'जेठालाल' ने घटाया वजन?

Photo: IMDb

'तारक मेहता' के 'जेठालाल' भी फैंस के फेवरेट हैं. वो जो कुछ भी सीरियल में किया करते हैं, उसे लोग पसंद करते हैं. 'जेठालाल' का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी पर्सनल लाइफ में काफी प्राइवेट इंसान हैं.

Photo: Instagram @iamkushshah_ 

मगर उनसे जुड़ी खबरें सुर्खियां बनती रहती हैं. पिछले दिनों ऐसी चर्चा थी कि दिलीप जोशी तारक मेहता शो छोड़ चुके हैं. हालांकि ये बिल्कुल सच नहीं था. उन्होंने थोड़े समय का ब्रेक लिया था.

Photo: Instagram @the_swati_sharma_

फिर खबर आई कि उन्होंने सिर्फ 1.5 महीने में बिना जिम और डाइटिंग किए अपना कई किलो वजन घटाया है. ये खबर भी हर तरफ आग की तरह फैल गई थी. लेकिन अब दिलीप जोशी ने खुद एक इवेंट में पहुंचकर इन खबरों पर रिएक्ट किया है.

Photo: Instagram @maakasamdilipjoshi

जब पैप्स ने दिलीप जोशी से उनके वजन कम करने वाली बात पूछी, तो एक्टर ने हंसते हुए कहा, 'अरे वो मैंने 1992 में किया था. ये पता नहीं किसी ने सोशल मीडिया पर चला दिया है.'

Video: Instagram @ instantbollywoodvideos

दिलीप जोशी ने 1992 में अपना 16 किलो वजन कम किया था जिसका जिक्र उन्होंने अपने एक पुराने इंटरव्यू में किया था. एक्टर ने बताया था कि वो मरीन ड्राइव से अपने होटल भागकर जाते थे. 

Photo: Instagram @maakasamdilipjoshi

वो रोज करीब 45 मिनट तक दौड़ लगाते थे जिसके कारण उनका डेढ़ महीने में 16 किलो वजन घट गया था. ऐसा दिलीप जोशी ने एक गुजराती फिल्म के लिए किया था.

Photo: Instagram @maakasamdilipjoshi