12 Aug 2025
PHOTO: Instagram @dilipjoshiglorious
17 सालों से 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' टेलीविजन का लोकप्रिय शो बना हुआ है. जेठालाल और बबीता जी दर्शकों के फेवरेट किरदार हैं, जिन्हें लेकर अकसर कुछ ना कुछ खबर आती रहती है.
PHOTO: Instagram @dilipjoshiglorious
पिछले काफी समय से बज है कि जेठालाल यानी दिलीप जोशी ने शो छोड़ दिया है. अब एक्टर ने प्रोड्यूसर असित मोदी के सामने खुद इसकी सच्चाई बताई है.
PHOTO: Instagram @taarakmehtakaooltahchashmahnfp
एक्टर से पूछा गया कि आपको लेकर हेडलाइन आई थी कि आपने शो छोड़ दिया? टेली चक्कर संग बातचीत में उन्होंने कहा कि आपको क्या लगता है?
PHOTO: Instagram @maakasamdilipjoshi
'अभी तो एपिसोड भी ऑनएयर हो गए हैं. तो पता नहीं सोशल मीडिया पर कौन अफवाह फैला रहा है. मैं इसमें क्या कह सकता हूं.'
PHOTO: Instagram @maakasamdilipjoshi
'ये पहली बार नहीं है. जब ऐसी अफवाह सामने आई है. इससे पहले भी जब मैं इंडिया से बाहर गया तो यही सब कहा गया. जब भी मैं कुछ एपिसोड में नजर नहीं आता हूं, तो यही कहा जाता है.'
PHOTO: Instagram @maakasamdilipjoshi
'पता नहीं कौन हैं वो लोग जिन्हें ये सब करने में मजा आता है. जब तक तारक मेहता रहेगा, मैं इसमें काम करता रहूंगा.'
PHOTO: Instagram @maakasamdilipjoshi
वहीं असित मोदी ने इस पर रिएक्ट करते हुए कहा कि चलो लाइफ में और रखा क्या है. इतना कहकर वो दिलीप जोशी के साथ आगे बढ़ जाते हैं.
PHOTO: Instagram @Yogen Shah