1 अप्रैल 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

अंबानी की पार्टी में पहुंचे 'जेठालाल', साथ दिखीं वाइफ, फैंस बोले- गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स ज्यादा बेस्ट है

अंबानी के इवेंट में जेठालाल

शनिवार शाम अंबानी परिवार के ग्रैंड सेलिब्रेशन में टीवी के जेठालाल यानी एक्टर दिलीप जोशी ने शिरकत की. 

ये पार्टी नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर की शुरुआत की खुशी में रखी गई थी. इस दौरान दिलीप को उनकी पत्नी जयमाला जोशी के साथ देखा गया.

दिलीप और जयमाला ऑल ब्लैक मैचिंग लुक में सेलिब्रेशन का हिस्सा बने. दोनों की जोड़ी को देख फैंस काफी खुश हो गए है.

इस बड़े इवेंट से दिलीप जोशी का एक वीडियो भी सामने आया है. इसे देखने के बाद फैंस ने अपने फेवरेट 'जेठालाल' को लेजेंड बता दिया है.

फैंस ने इस बात पर भी ध्यान दिया कि वीडियो में पैपराजी दिलीप को 'टप्पू के पापा' कहकर बुला रही हैं. इस बात के मजे भी इंटरनेट पर लिए जा रहे हैं.

एक फैन ने कमेंट किया, 'जेठालाल लेजेंड है.' दूसरे ने लिखा, 'गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स रिलायंस स्मार्ट से ज्यादा बड़ा है.' एक और ने लिखा, 'टप्पू के पापा जिसने बोला मस्त बोला.'

बहुत से फैंस दिलीप और जयमाला की जोड़ी को बेस्ट बता रहे हैं. तो कुछ पूछ रहे हैं कि असली दयाबेन तो आ गईं लेकिन बबिता जी किधर हैं.

एक्टर दिलीप जोशी सालों से अपने शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से फैंस को हंसाते आ रहे हैं. अपने किरदार जेठालाल के नाम से उन्हें घर-घर में जाना जाता है.

अंबानी परिवार की पार्टी की बात करें तो इसमें दिलीप जोशी के साथ-साथ शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण संग बॉलीवुड के बड़े स्टार्स पहुंचे थे.