2 अप्रैल 2025
फोटो क्रेडिट: रॉयटर्स
अमेरिकन सिंगर जेसिका सिम्पसन ने अपनी एक स्पेशल ड्रिंक का खुलासा कर इंटरनेट पर हलचल मचा दी है. जेसिका ने बताया कि बढ़िया आवाज के लिए वो कुछ खास लेती हैं.
जेसिका ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है. इसमें वो अपनी खास ड्रिंक के बारे में बात कर रही हैं. वीडियो में वो बताती हैं कि अपने वोकल्स यानी गाने के लिए आवाज अच्छी करने के लिए एक चीनी ड्रिंक पीती हैं.
जेसिका को आप एक बोतल से कुछ पीते देख सकते हैं. उन्होंने बताया कि ये चीनी ड्रिंक उनके वोकल कोच ने उन्हें पीने की सलाह दी थी. हालांकि ड्रिंक के अंदर मिली चीज का नाम सुनकर आपको घिन्न आ जाएगी.
जेसिका सिम्पसन ने कहा कि वो अपनी आवाज के लिए सांप के स्पर्म पीती हैं. जिस चीनी ड्रिंक को जेसिका पी रही हैं उसमें सांप के स्पर्म मिले हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि ये शहद जैसा लगता है.
उन्होंने कहा, 'मुझसे पूछा जाता है कि तुम क्या पी रही हो? ये चीनी जड़ी-बूटी से बनी चीज है. मुझे नहीं पता, मेरे वोकल कोच ने मुझे ये पीने के लिए कहा था.'
उन्होंने आगे कहा, 'मैंने गूगल किया और इसमें सांप के स्पर्म मिले थे. ये शहद जैसा है. तो हां, अगर आपको बहुत अच्छी आवाज चाहिए सांप के स्पर्म पीना शुरू करो.'
जेसिका ने 15 सालों के ब्रेक के बाद दोबारा स्टेज पर परफॉर्म करना शुरू किया है. सांप के स्पर्म पीने का खुलासा करने के बाद उन्हें यूजर्स से आलोचना झेलनी पड़ रही है.
सिंगर की बात से कई यूजर्स का मूड भी खराब हो गया है. उनका कहना है कि जेसिका को ये बात अपने तक ही रखनी चाहिए थी. कुछ उनके बदले लुक पर हैरान हैं.