लड़का से लड़की बना ये स्टार, कराईं 90 सर्जरी
पूर्व 'बिग ब्रदर' हाउसमेट जेसिका ने इंस्टाग्राम पर प्लास्टिक सर्जरी की फोटोज शेयर की थीं.
ब्राजीलियन-ब्रिटिश सेलेब जेसिका एल्वेस ने कॉस्मेटिक सर्जरी की मदद से बेला हदीद जैसी आंखें पा ली हैं.
38 साल की इस सेलिब्रिटी ने 9 लाख यूरो खर्च किए हैं. 20 साल में 90 सर्जरी करा चुकी हैं.
जेसिका का कहना है कि वह बायोलॉजिकल तरह से लड़का हैं, लेकिन अब लड़की बन चुकी हैं.
जेसिका ने बॉडी कॉन्टोरिंग लिपो बॉडीटाइट और मिड फेसलिफ्ट एंडोस्कोपी कराई है.
लंदन से बाकू जेसिका अपने यूनिक प्रोस्थेटिक प्रक्रिया के लिए गई थीं.
डॉ. मुबारिज ने जेसिका की सर्जरी की है. पिछले तीन साल से वह ऑनलाइन उनसे कन्सल्ट कर रही थीं.
जेसिक 13वीं नोज जॉब करवाने की प्लानिंग कर रही हैं. साथ ही पूरी बॉडी का लिपोसक्शन भी वह कराएंगी.