तलाकशुदा हीरो से रचाई शादी, 2 साल में टूटा रिश्ता, एक्ट्रेस को हुआ पछतावा? बोली- वो वक्त गलत...

23 Mar 2025

Credit: Instagram

जेनिफर विंगेट टीवी की मोस्ट टैलेंटेड और खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक हैं. उन्होंने अपने करियर में काफी तरक्की हासिल की है. मगर उन्हें पर्सनल लाइफ में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं. 

जेनिफर ने झेला दर्द

दरअसल, जेनिफर विंगेट ने कुछ सालों तक डेट करने के बाद साल 2012 में करण सिंह ग्रोवर संग शादी रचाई थी.

लेकिन अफसोस दोनों का रिश्ता चल नहीं पाया. शादी के 2 साल बाद ही साल 2014 में दोनों अलग हो गए.

लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि करण सिंह ग्रोवर के लिए जेनिफर अपना सक्सेसफुल करियर छोड़कर एक हाउवाइफ बनने को तैयार थीं. एक्ट्रेस ने खुद एक पुराने इंटरव्यू में इस बात को एक्सेप्ट किया था.

बॉलीवुड बबल संग एक पुराने इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा था- मेरे उस फैसले पर हर किसी ने सवाल उठाए थे. मेरे पेरेंट्स ने भी. पर मैंने किसी की बात नहीं मानी थी. 

मैं हाउसवाइफ बनना चाहती थी. अगर उस वक्त मुझे कोई काम नहीं मिलता, तब भी मुझे फर्क नहीं पड़ता.

बता दें कि जेनिफर ने जब करण सिंह ग्रोवर से शादी की थी, तब वो तलाकशुदा थे. करण की पहली शादी एक्ट्रेस श्रद्धा निगम से हुई थी. लेकिन उनका तलाक हो गया था. 

इंटरव्यू में जेनिफर ने बताया था कि तलाकशुदा हीरो से शादी करने पर उनके दोस्तों और करीबी लोगों ने उन्हें मना किया था, लेकिन उन्होंने किसी की नहीं सुनी.

जेनिफर ने कहा था- हर कोई मुझसे कह रहा था- तुम पागल हो क्या? तुम कर क्या रही हो? लेकिन उस वक्त ऐसा था कि अगर भगवान भी आकर बोलते ना कि मत करो, तो मैं यही कहती कि मैं करना चाहती हूं. 

मेरे साथ ऐसा ही है. अगर मैं कुछ करना चाहती हूं तो फिर करके ही रहती हूं. उस वक्त सब सही लग रहा था.

करण ग्रोवर संग तलाक पर जेनिफर ने कहा था- मुझे लगता है कि उस वक्त हम दोनों ही तैयार नहीं थे. ये सिर्फ उनके बारे में या मेरे बारे में नहीं है, बल्कि हम दोनों ही उस चीज (शादी) के लिए रेडी नहीं थे. हम लंबे वक्त से दोस्त थे. मुझे लगता है कि टाइमिंग गलत थी. 

जेनिफर और करण की बात करें तो दोनों ही तलाक के बाद लाइफ में आगे बढ़ गए हैं. करण ने बिपाशा बसु संग तीसरी शादी कर ली है. वो काफी खुश हैं. हालांकि, जेनिफर अभी सिंगल ही हैं.