TV पर होगी इन एक्टर्स की धमाकेदार वापसी,  हिट शोज की TRP पर पड़ेगा फर्क!

9 Aug 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

पिछले काफी समय से टेलीविजन पर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'अनुपमा' जैसे शोज का दबदबा नजर आ रहा है.

टीवी पर लौटेंगे बड़े सितारे

शायद इसलिए क्योंकि टीवी पर कोई बड़ा चेहरा इन सीरियल्स को टक्कर नहीं दे रहा है. पर लगता है कि अब वक्त बदलने वाला है. टीवी पर कई बड़े सितारे कमबैक करने को तैयार हैं.

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम सुम्बुल तौकीर खान का है. 'इमली' जैसे सुपरहिट शो में काम करने के बाद वो 'काव्या' नाम का शो करने जा रही हैं. 

वहीं मोहित मलिक जल्द ही स्टार प्लस पर 'बातें कुछ अनकही सी' में नजर आने वाले हैं.

सायली सालुंखे भी 'बातें कुछ अनकही सी' में नजर आने वाली हैं.

पल्लवी मुखर्जी सोनी टीवी के चर्चित शो 'पुण्यश्लोक अहिल्याबाई' शो में नजर आएंगी. इससे पहले उन्हें  'बैरिस्टर बाबू' में देखा गया था.

अनीता हसनंदानी टेलीविजन का जाना-माना नाम हैं, जो टीना दत्ता और जय भानुशाली के सीरियल 'हम रहे न रहे हम' में एंट्री लेने वाली हैं.

जेनिफर विंगेट को आखिरी बार सीरियल 'बेपनाह' देखा गया था. खबर है कि वो सोनी टीवी के एक शो में अहम भूमिका निभाने जा रही हैं. शो एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर होगा. 

 ये सभी स्टार्स टीवी का पॉपुलर नाम हैं. देखना होगा कि इनके कमबैक से बड़े टीवी शोज की टीआरपी में फर्क आता है या नहीं.