29 July 2025
Photo: Instagram @jennifer_mistry_bansiwal
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो में जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने मिसेज रोशन सोढ़ी का रोल प्ले किया था. 2023 में एक्ट्रेस ने सिटकॉम शो छोड़ दिया था.
Photo: Instagram @jennifer_mistry_bansiwal
जेनिफर ने शो छोड़ते वक्त प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी पर सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप लगाए थे. फीस नहीं देने की भी शिकायत की थी.
Photo: Instagram @jennifer_mistry_bansiwal
अब पिंकविला संग बातचीत में एक्ट्रेस ने बताया कि 2018 में जब ऑपरेशन हेड सोहेल रमानी उनके साथ गालीगलौच कर रहे थे, वो मदद मांगने असित मोदी के पास गई थीं.
Photo: Instagram @jennifer_mistry_bansiwal
वो कहती हैं- असित जी के पास सोहेल की शिकायत करने गई थी. लेकिन वो इन चीजों को छोड़ मुझे कहने लगे- सेक्सी लग रही हो.
Photo: Instagram @jennifer_mistry_bansiwal
जेनिफर के मुताबिक, असित ने 2022 में उनका वर्बल हैरेसमेंट किया था. ऐसा तब हुआ जब उन्होंने प्रोडक्शन टीम से लेटर मांगा ताकि उन्हें स्विटजरलैंड घूमने का वीजा मिल सके.
Photo: Instagram @jennifer_mistry_bansiwal
वो कहती हैं- असित जी ने फोन पर काफी चीजें बोली थीं. मुझे कहते तुम क्या रो रही हो. तुम यहां होती तो मैं तुमको गले से लगाता. मैं चांस लेता. तुमको तो मेरी पड़ी ही नहीं है.
Photo: Instagram @jennifer_mistry_bansiwal
2019 में सिंगापुर शूट का किस्सा बताते हुए जेनिफर ने कहा- असित मोदी ने मुझे अप्रोच किया. बोल रहे थे तुम क्या करती हूं. तुम्हारी रूममेट तो रोजाना बाहर चली जाती है.
Photo: Instagram @jennifer_mistry_bansiwal
आओ रूम में विस्की पीते हैं. अकेले बोर नहीं होती हो. फिर तीसरे दिन वो कॉफी शॉप में मेरे बहुत करीब आकर बोले- तुम्हारे होंठ बड़े सेक्सी हैं. ऐसा लगता है पकड़ कर KISS कर लूं.
Photo: Instagram @jennifer_mistry_bansiwal
ये बातें सुनकर मैं फ्रीज हो गई थी, डर गई थी. मैंने ये बात मुनमुन दत्ता को बताई थी. उन्होंने असित मोदी को डांट लगाई थी. वो स्ट्रॉन्ग महिला हैं. असित, मुनमुन से डरते हैं.
Photo: Instagram @jennifer_mistry_bansiwal