बासी खाना खाया-हीरोइनों संग हुआ भेदभाव, 'तारक मेहता' के सेट पर एक्ट्रेस ने झेला टॉर्चर

30 July 2025

Photo: Instagram @jennifer_mistry_bansiwal

टीवी एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में मिसेज रोशन सिंह सोढ़ी का रोल निभाया था. इस किरदार ने उन्हें लोगों के बीच फेमस किया.

जेनिफर ने खोली पोल

Photo: Instagram @jennifer_mistry_bansiwal

लेकिन प्रोडक्शन हाउस और प्रोड्यूसर असित मोदी संग विवाद की वजह से जेनिफर ने 2023 में शो छोड़ दिया था. एक्ट्रेस ने असित मोदी के खिलाफ आवाज उठाई थी.

Photo: Instagram @jennifer_mistry_bansiwal

उन्होंने असित पर हैरेसमेंट का इल्जाम लगाया था. उनकी बकाया फीस नहीं देने का दावा किया था. अब पिंकविला संग बातचीत में जेनिफर ने प्रोडक्शन हाउस की पोल खोली है.

Photo: Instagram @jennifer_mistry_bansiwal

जेनिफर मिस्त्री ने बताया कि नीला फिल्म प्रोडक्शंस से पहले उन्होंने कई प्रोडक्शन हाउस संग काम किया था, सब जगह फेयर तरीके से काम होता है.

Photo: Instagram @jennifer_mistry_bansiwal

लेकिन तारक मेहता शो के प्रोडक्शन हाउस में कुछ बताया नहीं जाता था. वो कहती हैं- हम लेडीज हर दिन पहले का बचा हुआ खाना लाते थे. क्योंकि हमारा कॉल टाइम 6.30 होता था.

Photo: Instagram @jennifer_mistry_bansiwal

सेट पर खाना बनता नहीं था. बासी खाना हम लेकर आते थे. मेल्स का लेट कॉल टाइम होता था. मेल्स को लेट बुलाएंगे जल्दी छोड़ेंगे, लेकिन लेडीज को जल्दी बुलाकर भी लेट छोड़ते थे.

Photo: Instagram @jennifer_mistry_bansiwal

उनका मानना था हमें मेकअप में टाइम लगता है. तो क्यों हमें जल्दी बुलाकर जल्दी नहीं छोड़ते. मेल्स-लेडीज में कुछ तो बैलेंस करो. मेल्स फ्रेश खाना खाते थे.

Photo: Instagram @jennifer_mistry_bansiwal

हमें तो बासी खाने की आदत पड़ गई थी. हमने सेट पर कॉन्ट्रीब्यूट करके माइक्रोवेव लिया था. वहां टीम की तरफ से नाम ओवन था और ना ही फ्रिज था.

Photo: Instagram @jennifer_mistry_bansiwal

ये पता नहीं कैसा प्रोडक्शन हाउस था. जैसा दिखाते हैं वैसे कुछ नहीं है. एक्टर्स में एक दूसरे के लिए प्यार है. लेकिन वो एक दूसरे के लिए खड़े नहीं होते.

Photo: Instagram @jennifer_mistry_bansiwal