2 59ITG 1736908630805

कर्ज में डूबे गुरुचरण, जेनिफर से मांगे थे 17 लाख, 'तारक मेहता' एक्टर्स पर क्यों भड़कीं?

AT SVG latest 1

15 JAN

Credit: Instagram

Snapinstaapp 345242893 1290864815169347 8489143081063416605 n 1080ITG 1736498335211

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाकर फेमस हुए गुरुचरण सिंह अपने जीवन के मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं.

जेनिफर ने क्या कहा?

Snapinstaapp 334530118 1156687981662343 8554203174388212999 n 1080ITG 1736498327223

कुछ दिनों पहले उन्होंने अपने अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी दी थी. फिर उनकी दोस्त भक्ति सोनी ने बताया वो कितनी क्रिटिकल सिचुएशन में हैं.

Snapinstaapp 343425758 209988498432600 6640913134102948889 n 1080ITG 1736498332360

सिटकॉम शो में गुरुचरण की को-स्टार रहीं जेनिफर मिस्त्री ने बुरे वक्त में उनका साथ दिया है. तारक मेहता शो के एक्टर्स पर वो भड़की हैं.

jennifer 2ITG 1736748932964

जेनिफर ने बताया कि गुरुचरण पर 1.2 करोड़ का कर्ज है. एक बार एक्टर ने उनसे कर्ज चुकाने के लिए मदद मांगी थी. बुरे वक्त में वो उनके साथ खड़ी रही थीं.

jennifer 1ITG 1736748930738

जेनिफर ने कहा- एक बार गुरुचरण ने मुझसे 1 लाख की मदद मांगी थी ताकि वो अपना उधार चुका सकें. मैं उन्हें पैसे देने को तैयार थी.

jennifer 7ITG 1736748942940

लेकिन बाद में उन्होंने कहा कि अभी उन्हें पैसे नहीं चाहिए. इसके बाद उनका मेरे पास कोई फोन नहीं आया था. कुछ दिनों बाद उन्होंने मुझसे 17 लाख मांगे.

jennifer 5ITG 1736748939003

लेकिन तब तक मैं वो 1 लाख रुपये खर्च कर चुकी थी. मैंने उन्हें कहा था इतना बड़ा अमाउंट मेरे पास नहीं है. इस वजह से मैं उनकी मदद नहीं कर पाई थी.

jennifer 3ITG 1736748935005

तारक मेहता शो के एक्टर्स पर भड़कते हुए जेनिफर ने कहा- वो लोग किसी के नहीं हैं. मेरे केस में उन्होंने स्टैंड नहीं लिया था तो उसके लिए क्या लेंगे.

jennifer 10ITG 1736748948939

जब पिछले साल मेरी बहन की डेथ हुई थी, तो किसी ने मुझे फोन नहीं किया था. वो लोग कभी आपकी मदद नहीं करेंगे.

Snapinstaapp 343900078 177104538226376 2441389255181720013 n 1080ITG 1736498333737

गुरुचरण की बात करें तो वो फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं. उनकी हेल्थ अपडेट को लेकर कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.