TMKOC: 'बच्चों को सेट पर टॉर्चर किया गया', जेनिफर ने फिर खोली असित की पोल 

फोटो: इंस्टाग्राम

9 जून 2023

टीवी के पॉपुलर सिटकॉम 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की मिसेस रौशन सोढ़ी ने पिछले दिनों शो को अलविदा कह दिया था.

जेनिफर ने खोली पोल

एक्ट्रेस ने शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी पर सेक्शुअल हैरेसमेंट का केस किया था.

अब एक्ट्रेस ने एक बार फिर एक इंटरव्यू में सेट पर होने वाले बर्ताव को लेकर बताया है. 

अब एक्ट्रेस ने एक बार फिर एक इंटरव्यू में सेट पर होने वाले बर्ताव को लेकर बताया है. 

जेनिफर ने बच्चों के बारे में कहा कि उन्हें सेट पर बहुत परेशान किया जाता था. टॉर्चर करते थे. 

"जैसे हम लोगों का नाइट शूट होता था तो बच्चों को भी नाइट में बुलाया जाता था. नाइट में उनका भी शूट करते थे."

"सुबह उनका अगर स्कूल में एग्जाम है तो वो सेट पर बैठकर पढ़ रहे होते थे. उन्हें एग्जाम के लिए छुट्टी नहीं मिलती थी."

"कितनी बार न जाने बच्चे एग्जाम देने सीधे सेट से स्कूल गए हैं. बच्चों ने बहुत सैक्रीफाइस किया है."

देखा जाए तो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पर होने वाली चीजें खत्म नहीं हो रही हैं. हर रोज कुछ नया अपडेट सामने आ रहा है.