'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो की एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल चर्चा में बनी हुई हैं. कुछ समय पहले ही उन्होंने शो के प्रोड्यूसर असित मोदी संग अन्य पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे.
जेनिफर ने किया खुलासा
अपने नए इंटरव्यू में जेनिफर ने दावा किया है कि 'नट्टू काका' का किरदार निभाने वाले एक्टर घनश्याम नायक को भी मेकर्स ने काफी तंग किया था.
एक्ट्रेस के मुताबिक, उन्होंने नायक को कई बार सेट पर रोते हुए देखा था, क्योंकि उन्हें एक भी दिन की छुट्टी नहीं दी जाती थी.
एक्ट्रेस कहती हैं कि उन्होंने असित मोदी को नायक के साथ बुरा व्यवहार करते नहीं देखा. लेकिन सोहेल रमानी ने जरूर नायक के छुट्टी मांगने पर उन्हें फटकार लगाई थी.
जेनिफर मिस्त्री का दावा ये भी है कि टप्पू सेना बने सभी चाइल्ड आर्टिस्ट से भी खराब व्यवहार किया जाता था. उनके एग्जाम होने के बावजूद बच्चों से पूरी-पूरी रात शूटिंग करवाई जाती थी.
एक्ट्रेस ने कहा कि एक बार सभी बच्चों ने सुबह के 6 बजे तक शूटिंग की थी. इसके बाद सुबह 7 बजे वो अपने एग्जाम देने स्कूल गए थे.
इसकी वजह से बच्चों की पढ़ाई पर तो असर पड़ ही रहा था. साथ ही उनकी मेंटल और फिजिकल हेल्थ भी खराब हो रही थी.
जेनिफर मिस्त्री के इन खुलासों ने फैंस को हैरान कर दिया है. पिछले महीने जेनिफर ने प्रोड्यूसर असित मोदी और दो एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर पर गंभीर आरोप लगाए थे.
एक्ट्रेस के शो के सेट पर होने वाली हैरेसमेंट के बारे में बताया था. उन्होंने ये खुलासा भी किया था कि उनकी पेमेंट मेकर्स ने रोक रखी है.