टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में रोशन कौर सोढ़ी का किरदार निभा चुकीं एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल सुर्खियों में हैं.
गुस्से में जेनिफर
जेनिफर ने शो के प्रोड्यूसर असित मोदी पर यौन शोषण जैसे गंभीर आरोप लगाए थे. अब उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है.
इस वीडियो में जेनिफर गुस्से में नजर आ रही हैं. वो कहती है- मेरी चुप्पी को मेरी कमजोरी मत समझना. खुदा गवाह है सच सामने आएगा.
जेनिफर के एक्स्प्रेशन बताया रहे हैं कि वो काफी नाराज हैं और खुद को न्याय मिलने तक चुप नहीं बैठें वाली हैं.
एक्ट्रेस को अपने पोस्ट पर फैंस का सपोर्ट मिल रहा है. यूजर्स का कहना है कि वो दुआ और उम्मीद कर रहे हैं कि उन्हें इंसाफ मिलेगा.
जेनिफर ने प्रोड्यूसर असित मोदी पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. जेनिफर ने आजतक से बातचीत में बताया कि असित कैसा व्यवहार उनसे करते थे.
उन्होंने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो के प्रोडक्शन हेड सोहेल रमानी और जतिन बजाज पर भी शोषण का आरोप लगाया है.
इन आरोपों के जवाब में असित मोदी और उनकी टीम ने जेनिफर मिस्त्री पर ही आरोप लगा दिए हैं. उन्होंने कहा कि एक्ट्रेस का व्यवहार सेट्स पर अच्छा नहीं था.
असित और उनकी टीम ने अपने ऊपर लगे आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. उनका कहना है कि जेनिफर उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रही हैं.