जब टीवी एक्ट्रेसेस ने बताई इंडस्ट्री की डार्क रियलिटी, हुआ हंगामा

फोटो: इंस्टाग्राम

12 मई 2023

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की मिसेज रोशन सोढ़ी यानी जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने शो छोड़ दिया है. उन्होंने शो के प्रोड्यूसर असित मोदी पर मेंटल और सेक्शुअल हैरेसमेंट के गंभीर भी आरोप लगाए हैं. 

 एक्ट्रेसेस का शॉकिंग खुलासा

जेनिफर ने बताया कैसे 15 सालों में उन्होंने चीजों को इग्नोर किया. वे कहती हैं- खून का घूंट पीकर मैंने चीजों को जाने दिया. मुझे प्रेग्नेंसी में शो छोड़ने को मजबूर किया था. मेरी सैलरी काटी.

ये पहला मौका नहीं है जब किसी एक्ट्रेस ने टीवी इंडस्ट्री को लेकर कुछ कहा है. इससे पहले भी कई एक्ट्रेस इंडस्ट्री की डार्क रियलिटी बयां कर चुकी हैं. 

नागिन एक्ट्रेस अदा खान ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था, 'अब इंडस्ट्री में इस आधार पर काम मिलता है कि आप सोशल मीडिया में कितने पॉपुलर हैं.'

रश्मि देसाई ने कहा, 'इंडस्ट्री में कई साल तक काम करने के बाद डायरेक्टर कहते हैं कि आप बहुत ज्यादा दिख चुके हैं. एक्सपोजर भी ज्यादा हो चुका है. इसलिए अब आपके लिए रोल बचे नहीं हैं.'

सपना चौधरी ने बिग बॉस 11 में हिस्सा लिया था. इसके बाद उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि इंग्लिश ना बोल पाने की वजह से टीवी पर उनके साथ काफी भेदभाव हुआ.

 'मैडम सर' फेम  गुलकी जोशी ने एक इंटरव्यू में अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि एक समय में उन्हें नौकर के रोल ऑफर किए जाते थे.

'प्रतिज्ञा' एक्ट्रेस आलिका शेख इंडस्ट्री का सच बताते हुए कहा, 'शो पर लीड एक्ट्रेस को अच्छा ट्रीटमेंट मिलता है, जबकि सपोर्टिंग रोल करने वाली एक्ट्रेसेस के साथ भेदभाव होता है.'

निया शर्मा टीवी की बेबाक एक्ट्रेसेस में से एक हैं. उनका कहना है कि टेलीविजन सीरियल्स में कलाकारों से मजूदरों की तरह काम कराया जाता है.