टप्पू ने क्यों छोड़ा 'तारक मेहता'? जेनिफर ने खोली पोल, पैसों के लिए शो में टिके बबीता-जेठालाल!

29 July 2025

Photo: Instagram @jennifer_mistry_bansiwal

असित मोदी का शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' कई दफा विवादों में रहा है. एक वक्त ऐसा आया था जब बैक टू बैक एक्टर्स ने ये शो छोड़ा था.

जेनिफर का खुलासा

Photo: Instagram @maakasamdilipjoshi

स्टार्स ने नॉन पेमेंट इश्यू का हवाला दिया था. वहीं प्रोडक्शन टीम का दावा था कि इन एक्टर्स ने शो के कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन किया है.

Photo: Instagram @jennifer_mistry_bansiwal

शो का हिस्सा रहीं जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने मेकर्स पर कलाकारों का पैसा नहीं देने का आरोप लगाया है. उन्होंने कई पुराने एक्टर्स के छोड़ने पर रिएक्ट किया है.

Photo: Instagram @jennifer_mistry_bansiwal

पिंकविला संग बातचीत में जेनिफर ने टप्पू यानी भव्या गांधी के लिए कहा- भव्या के अलावा सबने मेरे साथ अपना एक्सीरियंस शेयर किया था.

Photo: Instagram @jennifer_mistry_bansiwal

हमारे शो में रहते हुए भव्या संग मेकर्स का इश्यू हुआ था. वो पहला केस था. उसकी इन्होंने पेमेंट रोक ली थी. उसके पास कोई फिल्म का ऑफर था. उसे शो छोड़ फिल्म करनी थी.

Photo: Instagram @jennifer_mistry_bansiwal

भव्या के जाने के बाद टप्पू के रोल में राज अनादकट की एंट्री हुई थी. उनके शो छोड़ने पर जेनिफर ने कहा- राज का भी बहुत टाइम तक पैसा रोका था. उसने दुबई में शूट किया था इसके कारण उसका पंगा हुआ था.

Photo: Instagram @jennifer_mistry_bansiwal

पैसा रोकना मेकर्स के लिए सबके साथ कॉमन है. नेहा मेहता (अंजलि मेहता) का भी पैसा रोका. जितना मैं जानती हूं उनका पैसा अभी तक नहीं दिया. अब दिया हो तो पता नहीं. मेरी उनसे बात नहीं हुई.

Photo: Instagram @jennifer_mistry_bansiwal

नेहा के मेकर्स के खिलाफ आवाज न उठाने पर जेनिफर ने कहा कि सब नहीं बोल सकते. शो की एक एक्ट्रेस ने मुझे चुप रहने को कहा था. ये भी कहा कि असित जी के पैर पड़ जाऊं.

Photo: Instagram @jennifer_mistry_bansiwal

शैलेश लोढ़ा के लिए जेनिफर ने कहा- उनके पैसे अटक गए थे. 1 करोड़ के ऊपर का अमाउंट था. शैलेश ने सब टीवी का शो किया था, इसकी वजह से मेकर्स संग उनका पंगा हुआ.

Photo: Instagram @jennifer_mistry_bansiwal

जेनिफर ने दावा किया कि तारक मेहता के सभी मौजूदा एक्टर्स पैसों के लिए वहां हैं. उन्होंने कहा- शो में वही लोग हैं जो या तो पैसों के लिए या फिर काम के लिए काम कर रहे हैं.

Photo: Instagram @jennifer_mistry_bansiwal