प्रेग्नेंट थी 'तारक मेहता' एक्ट्रेस, शो से किया बाहर, बोली- बहुत हाथ-पैर जोड़े, लेकिन...

16 Aug 2025

Photo: Instagram @jennifer_mistry_bansiwal

एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल काफी समय से सुर्खियों में आई हुई हैं. वो इसलिए, क्योंकि पिछले कुछ सालों से जेनिफर, 'तारक मेहता' के मेकर्स पर आरोप लगा रही हैं.

जेनिफर का खुलासा

Photo: Instagram @jennifer_mistry_bansiwal

जेनिफर का कहना है कि असित कुमार मोदी ने उनके साथ गंदी हरकतें कीं, साथ ही सही ढंग से सेट पर बर्ताव नहीं किया. और ये सब साबित करने के लिए उनके पास सबूत हैं.

Photo: Instagram @jennifer_mistry_bansiwal

जेनिफर ने ये तक कहां कि उन्हें टीम से किसी का सपोर्ट नहीं मिला, क्योंकि हर कोई असित से डरता है. हालांकि, कुछ एक्स को-स्टार्स ने जेनिफर का साथ भी दिया. 

Photo: Instagram @jennifer_mistry_bansiwal

अब जेनिफर ने एक नया खुलासा किया है जो असित कुमार मोदी के खिलाफ है. जेनिफर का कहना है कि वो साल 2013 में प्रेग्नेंट हुई थीं. 

Photo: Instagram @jennifer_mistry_bansiwal

प्रेग्नेंसी के दौरान असित ने उन्हें शो से बाहर किया. जानबूझकर और ये कहकर कि प्रेग्नेंसी में वो काम नहीं कर पाएंगी. बच्चा होने के बाद वो शो को फिर से ज्वॉइन कर सकती हैं.

Photo: Instagram @jennifer_mistry_bansiwal

जेनिफर 3 साल तक शो से गायब नजर आईं. इनकी जगह किसी और एक्ट्रेस ने ली. जेनिफर ने कहा- मैंने असित जी के बहुत हाथ-पैर जोड़े.

Photo: Instagram @jennifer_mistry_bansiwal

लेकिन उन्होंने मुझे काम नहीं करने दिया. प्रेग्नेंसी की वजह से उन्होंने मुझे शो से बाहर निकाल दिया. वो भी 3 साल के लिए. मेरे लिए वो मुश्किल दौर रहा. 

Photo: Instagram @jennifer_mistry_bansiwal