1 AUG 2025
Photo: Instagram @jennifer_mistry_bansiwal
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी काफी समय से विवादों में हैं. जेनिफर मिस्त्री ने उनपर गंभीर आरोप लगाए थे.
Photo: Instagram @jennifer_mistry_bansiwal
जेनिफर ने हैरेसमेंट का खुलासा किया था. ये भी कहा कि असित मोदी ने एक बार उनके करीब आने की कोशिश की थी. अश्लील कमेंट किए थे.
Photo: Instagram @jennifer_mistry_bansiwal
कोर्ट में असित और जेनिफर का केस लंबा चला था. पिंकविला संग बातचीत में एक्ट्रेस ने बताया कि उनके पास असित के खिलाफ कई ऑडियो रिकॉर्डिंग हैं.
Photo: Instagram @jennifer_mistry_bansiwal
वो कहती हैं- मैं अगर ऑडियो प्रूफ सुना दूं तो मैं मल्टी मिलियनेयर हो जाऊंगी. तारक मेहता में अभी जो कास्ट काम करती है, 10 से ज्यादा लोगों के मेरे पास ऑडियो रिकॉर्डिंग हैं.
Photo: Instagram @jennifer_mistry_bansiwal
''मेरे पास उन लोगों की भी रिकॉर्डिंग्स हैं जो शो में नहीं हैं. उससे बाहर हो चुके हैं. कई लोग असित जी के करीबी दोस्तों में से हैं, उनकी रिकॉर्डिंग है.''
Photo: Instagram @jennifer_mistry_bansiwal
''वहां 'तारक मेहता' शो में जो असित मोदी के बिल्कुल आंख के तारे हैं, उनके चमचे हैं, उनके भी बयान हैं. उन सभी ने असित जी को भर-भरकर गाली दी है.''
Photo: Instagram @jennifer_mistry_bansiwal
''असित जी के ऐसे-ऐसे रंग बताए हैं, जिससे मैं अनजान थीं. सुना था उनके बारे में, लेकिन ये तो वो लोग हैं जिन्होंने अपनी आंखों से सब कुछ देखा है.''
Photo: Instagram @jennifer_mistry_bansiwal
''मैं ऐसे ही असित मोदी के खिलाफ केस नहीं जीती हूं. सच को सामने आने में टाइम लगता है, लेकिन सच्चाई सामने आती है. जीत जरूर मिलती है.''
Photo: Instagram @jennifer_mistry_bansiwal
जेनिफर अब इस शो का हिस्सा नहीं हैं. तारक मेहता छोड़ने के बाद से वो स्क्रीन पर नहीं दिखी हैं. जेनिफर काम की तलाश में हैं.
Photo: Instagram @jennifer_mistry_bansiwal