हॉलिवीड सिंगर और एक्ट्रेस जेनिफर लोपेज 54 साल की उम्र में भी सुपरफिट हैं. जेनिफर ने इंटरनेट पर अपनी नई फोटोज शेयर कर आग लगा दी है.
जेनिफर ने ब्लैक लेस लॉन्जरी सेट पहने हुए अपना नया फोटोशूट करवाया है. इस तस्वीरों में एक्ट्रेस अपनी अदाओं का जलवा बिखेर रही हैं.
फोटो शेयर कर जेनिफर लोपेज ने लिखा, 'जब सही महसूस होता है तो कुछ और मायने नहीं लगता.' एक्ट्रेस की तस्वीरों को देख फैंस की सांसें उनपर आ थमी हैं.
फोटोज में जेनिफर की फिटनेस की फैंस खूब तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, 'आप एकदम कमाल लग रही हैं.' दूसरे ने लिखा, 'आपको पता है मैं क्या कहता हूं मेरी जेनी हर तरह से गॉर्जियस हैं.'
तीसरे यूजर ने लिखा, 'आपने आग ही लगा दी है.' एक और यूजर ने लिखा, 'इतनी खूबसूरत बॉडी बनाने के लिए आप मेरी प्रेरणा हो.' एक अन्य ने कमेंट किया, 'अगर आप मॉडल होती तो रनवे खा जातीं.'
जेनिफर लोपेज ने कुछ दिनों पहले ही अपनी शादी की पहली सालगिरह मनाई है. उन्होंने पति बेन एफ्लेक के साथ रोमांटिक फोटो शेयर की थीं. साथ ही उनके साथ गाना भी लिखा था.
जेनिफर लोपेज हॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. उन्हें फिल्म 'द मदर', 'शॉटगन वेडिंग' और 'मैरी मी' संग अन्य में देखा जा चुका है. साथ ही जेनिफर फेमस सिंगर भी हैं.