17 मई 2024
क्रेडिट: Reuters
'क्वीन ऑफ डांस' कही जाने वालीं अमेरिकन सिंगर और एक्ट्रेस जेनिफर लोपेज के फिर से डिवोर्स लेने की खबरें आने लगी हैं. जेनिफर ने दो साल पहले 'बैटमैन' स्टार बेन एफ्लेक से शादी की थी.
क्रेडिट: Getty
जेनिफर लोपेज और बेन एक्लेक 2022 में खूब चर्चा में थे. इस कपल ने 17 साल बाद एक दूसरे को फिर से डेट करना शुरू किया था.
क्रेडिट: Getty
जेनिफर और बेन पहली बार 2002 में रिलेशनशिप में आए थे. इन दोनों ने अपनी एंगेजमेंट भी अनाउंस कर दी थी. एक साल बाद इस कपल ने 4 दिन पहले अपनी प्लान्ड शादी टाल दी थी.
क्रेडिट: Getty
2004 में ऑफिशियली एंगेजमेंट टूटने के 17 साल बाद, 2021 में फिर से इनके डेट करने की खबरें आईं. जेनिफर और बेन ने डेटिंग की बात कन्फर्म की और 2022 में शादी भी कर ली.
क्रेडिट: Getty
टच वीकली की एक रिपोर्ट के अनुसार, अब ये कपल डिवोर्स की तरफ बढ़ रहा है. कहा गया कि 'दोनों में प्यार तो है मगर जेनिफर, बेन को कंट्रोल नहीं कर सकतीं. और बेन उन्हें बदल नहीं सकते.'
क्रेडिट: AP
बताया जा रहा है कि जेनिफर करीब 47 दिन से, कहीं भी बेन के साथ नजर नहीं आई हैं. और बेन अब जेनिफर के घर से निकल गए हैं.
क्रेडिट: AP
इस कपल ने डेटिंग शुरू करने के बाद दो साल की खोज के बाद अपने लिए लॉस एंजेलिस में एक ड्रीम हाउस खरीदा था. पहले इस घर की मालिक इंडियन बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी थीं.
क्रेडिट: Getty
जेनिफर और बेन अपना ये ड्रीम होम भी बेचने वाले हैं. बेन से पहले जेनिफर 3 बार शादी कर चुकी हैं. उन्होंने पहली बार क्यूबा के एक वेटर, ओजनी नोआ (Ojani Noa) से शादी की थी.
क्रेडिट: Getty
दूसरी बार जेनिफर ने अपने बैकअप डांसर क्रिस जड से शादी की, जो दो ही साल चली. 2004 में सिंगर मार्क एंथनी उनके पति बने और 2014 तक ये रिश्ता चला.
क्रेडिट: AP
कपल ने इन खबरों पर अभी रियेक्ट नहीं किया है. लेकिन जेनिफर अगर बेन से डिवोर्स के लिए फाइल करती हैं, तो ये उनका चौथा डिवोर्स होगा.
क्रेडिट: Reuters