21 अगस्त 2024
Credit: Reuters
पॉपुलर अमेरिकन सिंगर जेनिफर लोपेज चौथी बार डिवोर्स लेने जा रही हैं. 2022 में 'द बैटमैन' स्टार बेन एफ्लेक से शादी करने वालीं जेनिफर ने डिवोर्स पेपर्स फाइल कर दिए हैं.
Credit: Getty
इस साल मई में खबरें आई थीं कि जेनिफर और बेन का रिश्ता टूटने की कगार पर है. बताया गया था कि जेनिफर, बेन को कंट्रोल करना चाहती हैं.
Credit: Getty
रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया था कि जेनिफर डेढ़ महीने से ज्यादा वक्त से, बेन के साथ कहीं नजर नहीं आई हैं. और बेन भी जेनिफर के घर से निकल चुके हैं.
Credit: Getty
अब TMZ की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जेनिफर ने मंगलवार को, लॉस एंजेलिस के काउंटी सुपीरियर कोर्ट में डिवोर्स पेपर्स सबमिट कर दिए हैं.
Credit: Getty
जुलाई 2022 में जेनिफर और बेन ने लास वेगास के एक चैपल में शादी के वचन लिए थे. कपल ने जॉर्जिया में एक ग्रैंड वेडिंग सेलिब्रेशन भी किया था.
Credit: Getty
जेनिफर और बेन ने 2000s में पहली बार एक दूसरे को डेट किया था. दोनों ने जब डेट करना शुरू किया तब जेनिफर अपने दूसरे पति, क्रिस जड से डिवोर्स लेने के प्रोसेस में थीं.
Credit: Getty
इन्होंने नवंबर 2002 में एंगेजमेंट भी की थी. तब ये एक चर्चित कपल था और इन्हें 'बेनिफर' नाम दिया गया था.
Credit: Getty
इस कपल ने सितंबर 2003 के लिए प्लान अपनी शादी टालकर लोगों को हैरान कर दिया था. और जनवरी 2004 में इनकी एंगेजमेंट टूटने की खबर आई.
Credit: Getty
बेन और जेनिफर ने 2021 में दोबारा एक दूसरे को डेट करना शुरू किया. इन्होंने डेटिंग की बात कन्फर्म की और 2022 में शादी भी कर ली.
Credit: AP
बेन से पहले जेनिफर 3 बार शादी कर चुकी हैं. उन्होंने पहली बार क्यूबा के एक वेटर, ओजनी नोआ (Ojani Noa) से शादी की थी.
Credit: AP
दूसरी बार जेनिफर ने अपने बैकअप डांसर क्रिस जड से शादी की, जो दो ही साल चली. 2004 में सिंगर मार्क एंथनी उनके पति बने और 2014 तक ये रिश्ता चला.
Credit: Getty
बेन के साथ जेनिफर की चौथी शादी थी और डेटिंग शुरू करने के बाद दोनों ने अपने लिए लॉस एंजेलिस में एक ड्रीम हाउस भी खरीदा था.
Credit: Getty