By: Pallavi
Pic Credit: Jennifer Lopez Instagram
31st August 2021
जेनिफर लोपेज हॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस और सिंगर हैं.
52 साल की उम्र में भी जेनिफर बेहद फिट हैं और अक्सर अपने एब्स फ्लॉन्ट करती हैं.
जेनिफर लोपेज को अपने स्टाइलिश अंदाज के लिए भी जाना जाता है.
जेनिफर लोपेज इन दिनों अपने अफेयर को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं.
जेनिफर बैटमैन एक्टर बेन एफ्लेक को डेट कर रही हैं.
बेन और जेनिफर 17 साल पहले भी रिश्ते में थे. तब दोनों को Bennifer नाम दिया गया था.
जेनिफर दो जुड़वां बच्चों की मां हैं. यह बच्चे उनके पहले पति मार्क एंथनी से हुए थे.
जेनिफर लोपेज ने अपने करियर की शुरुआत बतौर सिंगर की थी.