54 की एक्ट्रेस ने शो पर दिए इंटीमेट सीन्स, देखकर उड़े फैंस के होश

14 अक्टूबर 2023

फ़ोटोज़: @इंस्टाग्राम/ट्विटर

54 साल की हॉलीवुड एक्ट्रेस जेनिफर एनिस्टन अपने शो 'द मॉर्निंग शो' में अपने सीन्स के चलते इंटरनेट पर छाई हुई हैं.

जेनिफर का सीन वायरल

जेनिफर एनिस्टन ने अपने को-स्टार जॉन हैम के साथ इस शो में कुछ इंटेन्स इंटीमेट सीन्स दिए हैं. इन सीन्स को देखकर फैंस के होश उड़ गए हैं.

54 साल की जेनिफर को इस अंदाज में देखकर यूजर्स हैरान हैं. उनके ये सीन्स सोशल मीडिया पर जमकर आग लगा रहे हैं.

इस सीन में जेनिफर और जॉन को न्यूड लुक्स में देखा जा सकता है. शो के छठे एपिसोड का ये सीन है, जो इंटरनेट पर छाया हुआ है.

जेनिफर एनिस्टन के फैंस उनकी तारीफ करते नहीं रुक रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'द मॉर्निंग शो के सीन के बारे में कहना होगा कि ये कमाल का है.' 

दूसरे ने लिखा, 'मैं इसे देखकर पागल ही हो गया.' एक और ने लिखा, 'एलेक्स और पॉल के बीच इस सीन के लिए थैंक यू मॉर्निंग शो.'

इस शो में जेनिफर एनिस्टन, न्यू एंकर एलेक्स लेवी का रोल निभा रही हैं. वहीं जॉन हैम एक टेक बिलियनेयर बने हैं. साल 2020 में ये टीवी शो शुरू हुआ था और अभी तक पोपुलर बना हुआ है.