8 April 2024
Credit: Social Media
जितेंद्र, हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकारों से में एक हैं. उन्होंने अपने बॉलीवुड करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. उनका स्टाइल और डांस आज भी ट्रेंड में रहता है.
7 अप्रैल को एक्टर ने अपना 82वां जन्मदिन घर में ही सेलिब्रेट किया. एक्टर के बर्थडे को उनके बच्चों ने खास बनाया.
तुषार कपूर ने अब पिता जितेंद्र के इंटीमेट बर्थडे सेलिब्रेशन की झलक फैंस को भी दिखाई है. एक्टर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया है.
वीडियो में जितेंद्र अपने नाती और पोते संग मिलकर बर्थडे केक काटते दिखाई दे रहे हैं. बैकग्राउंड में 'बार-बार दिन ये आए' गाना चल रहा है.
जितेंद्र जब पोते और नाती संग बर्थडे केक काटते हैं तो उनके बेटे और एक्टर तुषार कपूर पास खड़े तालियां बजाते नजर आए.
वहीं, एक्टर की बेटी और प्रोड्यूसर एकता कपूर पीछे खड़ी देखती रहीं. जितेंद्र के बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
फैंस भी लेजेंडरी एक्टर को जन्मदिन की ढेरों बधाइयां दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- सर आप मेरे फेवरेट हैं. आपको अच्छी हेल्थ और खुशियां मिलें. हम भी एक्टर को हैप्पी बर्थडे विश करते हैं.
जितेंद्र ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में की हैं, जिनमें औलाद, तोहफा, सुहागन, कैदी जैसी फिल्में शामिल हैं. एक्टर आखिरी बार 2021 में वेब सीरीज अपहरण सीजन 2 में दिखे थे.