कार में मुलाकात-गुपचुप डेटिंग, टूटा 15 साल का रिश्ता, एक्टर बोला- बहुत यू-टर्न लिए

9 SEPT

Credit: Credit Name

PS फिल्म फेम एक्टर जयम रवि और उनकी पत्नी आरती ने हाल ही में अपनी 15 साल की शादी के टूट जाने का ऐलान किया है. इस खबर से फैंस काफी उदास हैं. 

तलाक लेंगे जयराम 

जयम ने अपने ऑफिशियल स्टेटमेंट में बताया कि ये फैसला दोनों ने आपसी समझ से लिया है. इस रिश्ते को तोड़ना उनके लिए बिल्कुल भी आसान फैसला नहीं था. 

हालांकि दोनों की डेटिंग लाइफ काफी एक्साइटिंग रही थी. दोनों ने लंबे समय तक अपने रिश्ते को दुनिया से छिपाए रखा था. शादी से पहले एक दूसरे से छुपकर मिला करते थे. 

कपल पहली बार स्कॉटलैंड में मिला था. उसी दौरान उन्हें एक दूसरे से प्यार हो गया था. डेट करने के कुछ समय बाद परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में 4 जून, 2009 को शादी की. 

जयम और उनकी एक्स वाइफ आरती ने गलाटा.कॉम को दिए इंटरव्यू में बताया था कि वो अपनी शादी के लिए कितने एक्साइटेड थे. 

आरती बोलीं- हमारे पैरेंट्स का आशीर्वाद मिलना बहुत बड़ी बात थी. वो पल बहुत खास था. मैं विदाई पर बिल्कुल नहीं रोई थी. 

जयम ने आगे कहा- हमने काफी यू-टर्न लिए थे क्योंकि मैं एक सेलेब्रिटी था. हम कहीं भी जाते, मीडिया हमारे फोटो लेते. 

तब तक हमने हमारे रिलेशनशिप के बारे में माता-पिता और मीडिया को भी नहीं बताया था. 

आरती का तो ये भी कहना था कि डेटिंग के समय वो कार में ही मिला करते थे क्योंकि वो अपना रिश्ता सबसे छुपा रहे थे. बता दें, कपल के दो बेटे हैं- आरव और अयान.