4 MARCH 2024
Credit: Instagram
कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी यंगस्टर्स के बीच पॉपुलर हैं. वो एक अच्छी सिंगर भी हैं. उनके राम भजन फेमस हैं.
द लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में जया किशोरी ने 'राम आएंगे' और 'अवध में राम' भजन कैसे शूट हुए, इसके बारे में बताया.
वो कहती हैं- राम आएंगे भजन बहुत ट्रेंड कर रहा था. मेरे फैंस ने कहा वो मेरी आवाज में इसे सुनना चाहते हैं. तब मुझे लगा रिकॉर्ड करने का टाइम है नहीं.
22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी थी, इसलिए लोगों को अभी ये भजन सुनना था. तब मैंने लाइव ये भजन गा दिया था.
लाइव कथा में भजन गाया और इसे अपलोड कर दिया. इसे बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला था. मुझे लगता है लोगों को अच्छी चीज चाहिए होती है.
कई बार लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी चीजें पसंद नहीं आती. कभी 1 रुपया ना लगाओ और वो लोगों को बेहद पसंद आ जाता है. वो खुशी से गाना सुनते हैं.
जया किशोरी ने बताया उनका भजन अवध में राम भी ऐसे ही फेमस हुआ था. एक रात पहले गाना शूट हुआ था अरजेंसी में.
उन्होंने कहा- मेरी बहन ने फोन से गाना घर में शूट किया. लाइटिंग के लिए एक-एक लैम्प लेकर मेरे पेरेंट्स मेरे चेहरे के सामने खड़े थे. पीछे बैकग्राउंड में काली चादर लगाई थी.
ये शूट मेरी जिंदगी का अभी तक का सबसे अच्छा भजन था. इसके 121 मिलियंस मे व्यूज हैं. लोगों को क्या पसंद आ जाता है पता नहीं रहता.