4 MARCH 2024
Credit: Instagram
मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी को स्टैंडअप कॉमेडी काफी पसंद है.लेकिन एक वक्त था जब वो क्राइम शोज की शौकीन थीं.
द लल्लनटॉप से बातचीत में उन्होंने बताया वो सोने से पहले ऐसा कुछ देखना पसंद करती हैं जो उन्हें हंसाए. ताकि वो मुस्कुराते हुए उठें.
उन्होंने कहा एक दौर था जब उन्हें क्राइम पेट्रोल और सावधान इंडिया देखने की आदत लग गई थी. उन्होंने दिन में भी क्राइम शोज देखना शुरू कर दिया था.
वो कथा से पहले भी ये शोज देखने लगी थीं. तब पापा के बुलाने पर वो कहती थीं- बस 1 मिनट पता चलने ही वाला है किसने मारा है. वरना पूरी कथा मेरे दिमाग में यही चलता रहेगा.
क्राइम शोज देखने के उनपर साइड इफेक्ट होने लगे थे. वो हर किसी पर शक करने लगी थीं. एक किस्सा बताते हुए वो कहती हैं- मैं ट्रेन में थी. एक स्टाफ का बंदा था वो पर्दा हटाकर मुझे देख रहा था. मुझे लगा अब मैं गई.
जया किशोरी को तब लगा कि सोने से पहले उन्हें ये सब नहीं देखना चाहिए. अब जया ने क्राइम शोज को छोड़ स्टैंडअप कॉमेडी देखना शुरू कर दिया है.
उन्होंने बताया वो फिल्में देखने कम जा पाती हैं. कुछ फिल्मों ही थियेटर में जाकर देखी हैं जैसे आरआरआर. जया ने फिल्म के महाभारत-रामायण से कनेक्शन को सराहा.
बाहुबली वो थियेटर में नहीं देख पाई थीं. इसका उन्हें मलाल भी हुआ था. फिर उन्होंने ओटीटी पर ये मूवी देखी थी. पूरी रात बैठकर उन्होंने बाहुबली 1-2 देखी.
उन्होंने दंगल थियेटर में देखी. जया किशोरी को ये मूवी काफी पसंद आई. उन्होंने कहा- इस मूवी में उनके पापा को कास्ट किया जाना चाहिए था.
क्योंकि उनकी हरकतें बिल्कुल आमिर खान के किरदार जैसी हैं. जो ऊपर से बच्चों के लिए सख्त है लेकिन अंदर है उतना ही नरम.