22 JULY 2025
Photo: Instagram @Jaya.bhattacharya
क्योंकि सास भी कभी बहू थी फेम एक्ट्रेस जया भट्टाचार्या का बचपन बहुत टॉक्सिक रहा. उनकी मां बेटा चाहती थीं. इसलिए कभी उन्हें प्यार नहीं दे पाईं.
Photo: Instagram @Jaya.bhattacharya
जया ने सिद्धार्थ कनन से बातचीत में बताया कि उन्होंने बहुत तंगहाली में अपना बचपन बिताया है. वो एक बार घर से भाग भी गई थीं. उनकी मां ने कभी उनका साथ नहीं दिया.
Photo: Instagram @Jaya.bhattacharya
जया बोलीं- मेरी मां ने मुझसे कहा कि तुमने हॉस्पिटल में डालके मेरी बॉडी खराब कर दी. तो मेरी साइकोलॉजिस्ट फ्रेंड ने बोला कि जरा ये सोच कि वो अभी की बात कर रही हैं या जब तुझे पैदा किया था तब की.
Photo: Instagram @Jaya.bhattacharya
और ये सुनते ही मेरे दिल को धक्का लगा. वो फीलिंग होती है ना... जो दर्द होता है. इतनी जोर से मुझे महसूस हुआ ना, बता नहीं सकती. लगा, हां, ये उस वक्त की बात कर रही हैं. अभी की नहीं.
Photo: Instagram @Jaya.bhattacharya
क्योंकि उस जमाने से ही उनकी बॉडी में प्रॉब्लम आ गई थी. जिसे कभी अटेंशन नहीं मिली थी. मैं अपनी लड़ाईयां लड़ रही थी. वो अपनी जिंदगी की लड़ रही थीं.
Photo: Instagram @Jaya.bhattacharya
जया ने साथ ही बताया कि उनका जन्म किस्मत से हुआ था. वो अनचाही औलाद थीं. क्योंकि उनके माता-पिता का रिश्ता बड़ा अजीब था, दोनों ही शादी नहीं करना चाहते थे.
Photo: Instagram @Jaya.bhattacharya
जया बोलीं- मेरी मां खुश नहीं थीं अपने परिवार में, उनके सपने पूरे नहीं हो पाए. वो मुझे कुछ भी पूरा नहीं दे पाईं. मैं बहुत पिटी हूं, बेलन, चिमटे हर चीज से पिटी हूं. मां बेटा चाहती थीं.
Photo: Instagram @Jaya.bhattacharya
मैं एक बार घर से भाग गई थी. 7 दिन तक नहीं लौटी थी. मेरी मां से मैंने सेल्फिश होना सीखा. मैंने सीखा कि अपने मतलब के लिए रिश्ते कैसे बनाते हैं. अब मैं उन्हें माफ कर चुकी हूं. मैं हील कर चुकी हूं.
Photo: Instagram @Jaya.bhattacharya
जया बोलीं कि मेरी ही मां गली की आंटियों के साथ बैठकर बात करती थीं कि मेरी बेटी की आदतें खराब है. अगर मैं खराब हूं तो आपने ही दिया है मुझे जो मैं हूं.
Photo: Instagram @Jaya.bhattacharya
जया ने आगे बताया कि जो आखिरी बात मां से हुई थी वो ये कि- मैं उनसे कितनी नफरत करती हूं. बावजूद इसके कभी उन्हें छोड़ा नहीं. क्योंकि वो मेरी परवरिश नहीं थी.
Photo: Instagram @Jaya.bhattacharya