9 APR 2025
Credit: Instagram
जया बच्चन 77 साल की हो चुकी हैं, वो अपनी बढ़ती उम्र से बेहद प्यार करती हैं, उन्हें इसका कोई मलाल नहीं है.
शोबिज इंडस्ट्री में अक्सर एक्ट्रेसेज अपनी उम्र छुपाने के लिए सर्जरी का सहारा लेती हैं लेकिन जया इसमें विश्वास नहीं रखतीं.
जया ने TOI से बातचीत में कहा कि वो अपनी लाइफ की जर्नी पर प्राउड करती हैं. वो कभी कोई सर्जरी नहीं कराना चाहेंगी.
जया कहती हैं- मैं अपने चेहरे की हर झुर्रियों और सफेद बालों पर प्राउड फील करती हूं.
उन्होंने आगे बताया कि वो ग्रेसफुली उम्र के साथ ढलना चाहती हैं. उन्होंने कभी अपने चेहरे पर कोई कट नहीं लगवाया है.
जया ने कहा कि मैंने कभी अपने चेहरे पर कुछ भी आर्टिफिशियल यूज नहीं किया है. न ही कभी करूंगी.
बता दें, जया 9 अप्रैल को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करती हैं. वो आखिरी बार रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आई थीं.