28 फरवरी 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
नव्या नवेली नंदा अपने पॉडकास्ट शो 'व्हाट द हेल नव्या' के सीजन 2 को लेकर चर्चा में हैं. शो का लेटेस्ट एपिसोड भी आ गया है. इसमें ट्रोल्स के बारे में बात की गई है.
इस एपिसोड में जया बच्चन सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली मीम्स को लेकर बात कर रही हैं. वो कह रही हैं कि लोग काफी खराब तरह से दूसरों का मजाक उड़ाते हैं.
जया का कहना है कि अगर आपको कमेंट ही करना है तो पोजीटिव बात लिखिए. लेकिन लोग हमेशा निगेटिव बात ही लिखते हैं. ऐसे में नव्या ने उनसे एक जरूरी सवाल किया.
नव्या ने कहा कि अगर आपके सामने किसी कोई बैठा दिया जाए तब तो वो कुछ नहीं कह पाएगा. जया ने जवाब दिया, 'कोई हिम्मत करके तो देखे.'
शो के प्रोमो में श्वेता बच्चन और जया बच्चन लोगों के बदले व्यवहार पर भी बात कर रही हैं. श्वेता कहती हैं कि लोग दूसरों की परेशानियों को देखकर अब खुश होते हैं.
उन्होंने कहा कि लोगों का सोचना ये हो गया है कि 'अच्छा है ये हमारे साथ नहीं हो रहा'. श्वेता और जया ने कहा कि ऐसी सोच रखना गलत है. लेकिन दुनिया अब वैसी हो गई है.
जया बच्चन को अपने बेबाक अंदाज के लिए जाना जाता है. वो अक्सर पैपराजी को फटकारते हुए नजर आती हैं. ऐसे में वो प्रोमो में बोल रही हैं कि अगर बोलना ही है तो सामने आकर बड़ी चीजों पर बोलकर दिखाओ.