'शादी के बाद रोमांस खत्म' जया बच्चन का खुलासा, बेटी श्वेता बोलीं- जानती हूं घर में...

29 JAN 2023

Credit: Instagram

जया बच्चन नातिन नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट के दूसरे सीजन में कई राज खोलती नजर आएंगी. 

जया ने रिवील किया सीक्रेट

इनमें से एक अमिताभ बच्चन से भी जुड़ा है. इसका प्रोमो रिलीज शेयर किया गया, जहां वो अपने हसबैंड से जुड़ा सीक्रेट शेयर करती दिखीं.

जया ने सीक्रेट रिवीलिंग सेगमेंट में शादीशुदा लाइफ के बारे में बात करते हुए बताया कि रोमांस खत्म हो जाता है. 

जया ने कहा- शादी के बाद रोमांस खिड़की से बाहर चला जाता है. सब खत्म हो जाता है. 

इसके बाद श्वेता इशारा करते हुए कहती हैं- मैं जानती हूं. मुझे सब पता है मेरे घर में क्या चल रहा है. 

इसके जवाब में जया बोलती हैं- तुम ऐसे बात कर रही हो जैसे कोई और ही हो, जिसे हम जानते हैं. 

एक और सेगमेंट में वो आज की जेनरेशन की भाषा को पॉइंट आउट करते हुए कहती हैं- आप लोग बहुत गाली देके बात करते हो.

व्हाट द हेल सीजन 2 में नव्या नंदा, श्वेता बच्चन नंदा और जया बच्चन, एक बार फिर धूम मचाने के लिए तैयार है.