2 JULY 2025
Credit: Instagram
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म में अंजलि आनंद ने जया बच्चन की पोती का किरदार निभाया था. उनके किरदार के लिए खूब तारीफें भी मिली थी.
लेकिन इस किरदार के लिए उन्हें कड़ी मेहनत के साथ ही मार भी खानी पड़ी थी. वो भी जया बच्चन से, उन्होंने गाल पर 17 चांटे खाए थे.
इसका खुलासा खुद अंजलि ने किया. फिल्म फेयर से बातचीत में एक्ट्रेस बोलीं कि सीन को परफेक्ट करने के चक्कर में वो जया जी से 17 चांटे खा बैठी थीं.
अंजलि बोलीं- मेरे दो बड़े सीन थे, सिंगिंग वाला और जहां मैं सबको अपनी सच्चाई बताती हूं. ये दोनों एक ही दिन शूट हुए थे. सिंगिंग वाले सीन को खत्म होते ही शाम के 7 बज गए थे.
हमें 9 बजे तक पैकअप करना था और फिर कन्फ्रंटेशन वाले सीन की शूटिंग करनी थी, जो कि पूरी तरह से अलग सेट-अप था. मुझे लगा कि अरे ये सीन मुझे जल्दबाजी में नहीं करना.
अंजलि आगे बोलीं- क्योंकि हमने ऐसा सीन टीवी में अक्सर किया है. वो चिल्लाना, रोना, सच कहना, जैसे बर्बाद हो गए. टीवी में तो हम यूं ही कर लेते थे.
लेकिन यहां पूरी दुनिया देखने वाली थी. करण जौहर मुझे डायरेक्ट कर रहे हैं, अगर ये मैंने यहां सही नहीं किया, और मैं ठीक से नहीं कर पाई तो मैं जिंदगी में कभी ठीक से सो नहीं पाऊंगी.
मुझे फील हुआ आज अगर नहीं हुआ मैं खत्म हूं. लानत है मुझ पर. लेकिन वो हुआ और मैंने जया जी से लगभग 17 चांटे खाए क्योंकि उन्हें लग रहा कि था कि वो कनेक्ट नहीं कर पा रही हैं.
और मैं सोच रही थी क्यों? लेकिन वो मेरी बेस्ट फ्रेंड हैं. मैंने उनके साथ सेट पर सबसे ज्यादा मजे किए हैं. उस सीन के बाद रणवीर ने आकर कहा कि तुझे पता है तूने आज दो प्लेटिनम सीन दिए हैं.