जया बच्चन ने लाडली बेटी श्वेता की लगाई डांट, बोलीं- ईगो साइड रखो, दूसरे...

11 Mar 2024

फोटो- सोशल मीडिया

जया बच्चन और श्वेता बच्चन, दोनों ही बात को खुलकर रखना पसंद करती हैं. हाल ही में नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट में दोनों नजर आईं.

जया ने श्वेता को डांटा

जया बच्चन को लेकर अक्सर ही देखा गया है कि उनकी पर्सनैलिटी किसी से छिपी नहीं है. अगर वो किसी बात या चीज को लेकर अच्छा महसूस नहीं कर रही हैं तो वो कह देती हैं.

फिर जया इस चीज में अपने बच्चों को कहने से भी पीछे नहीं हटती हैं. हाल ही में एपिसोड में जया ने श्वेता बच्चन के सामने अपनी बात रखते हुए उनकी हल्की सी डांट लगा दी.

दरअसल, हुआ यूं कि नव्या ने नानी जया से सवाल किया कि लोगों पर इंटरनेट का आज के समय में कितना असर हो रहा है. इसका वो जवाब दे ही रही थीं कि बीच में श्वेता अपना ओपीनियन रखने लगीं.

जया बच्चन को ये देखकर थोड़ा गुस्सा आ गया और उन्होंने बिना वक्त लगाए श्वेता से कहा कि वो दूसरों को भी बोलने का मौका दें और सेल्फ सेंटर्ड न हों.

"हर किसी का ओपीनियन और राय मायने रखती है, उसकी भी सुननी चाहिए, ये नहीं कि आप अपनी-अपनी कहने में लग गईं. हर दूसरे इंसान की सोच अलग होती है, किसी एक टॉपिक पर वो अलग ढंग से राय रखता है."

"श्वेता आपको दूसरों के ओपीनियन की इज्जत रखनी चाहिए. और उन्हें बोलने का मौका भी देना चाहिए." श्वेता कहती हैं कि पॉडकास्ट का मतलब अपना ओपीनियन रखना होता है.

इसपर जया कहती हैं कि अपनी राय रखने का मतलब ये नहीं होता कि आप सिर्फ खुद पर फोकस रखें या इस बात को देखें कि आप क्या सोच रखती हैं. दूसरों की सोच भी मायने रखती है.