14 March 2024
Credit: Social Media
जया बच्चन इंडियन सिनेमा की एवरग्रीन एक्ट्रेस हैं. जया बच्चन का बेबाक और बिंदास अंदाज फैंस को खूब पसंद आता है.
नातिन नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट में भी जया बच्चन अपने खास अंदाज से फैंस को इंप्रेस कर रही हैं.
अब शो के लेस्टेस्ट प्रोमो में बच्चन परिवार की तीन स्ट्रॉन्ग लेडीज जया बच्चन, श्वेता बच्चन और नव्या नवेली नंदा फेलियर से डील करने के तरीके पर बात करती दिखीं.
श्वेता ने बताया कि जब वो किसी चीज में हार जाती हैं तो वो खुद के साथ काफी कठोर और सख्त हो जाती हैं.
लेकिन बेटी श्वेता के मुकाबले जया बच्चन का फेलियर को डील करने का तरीका काफी अलग और इंस्पायरिंग है.
फेलियर पर जया बच्चन बोलीं- मेरे लिए, मैं तुरंत इससे (फेलियर से) बाहर निकलूंगी और फिर से खड़े होकर अपने काम को दोबारा करने की कोशिश करूंगी.
जया बच्चन के इस जवाब ने फैंस को खुश कर दिया है. फैंस उनके जवाब से काफी मोटिवेट हो रहे हैं.
बेटी नव्या के पॉडकास्ट में श्वेता इस बात पर भी चर्चा करती दिखीं कि समाज में एक आदमी के फेल होने का जिम्मेदार महिलाओं को ही क्यों ठहराया जाता है?
श्वेता बच्चन बोलीं- एक कहावत है- हर कामयाब आदमी के पीछे एक औरत होती है. मुझे लगता है कि ऐसा इसी कहावत की वजह से है.
श्वेता आगे बोलीं- एक महिला आदमी के साथ क्यों नहीं खड़ी रह सकती, उसे मर्द के पीछे खड़े होने की जरूरत नहीं है.
बच्चन परिवार की महिलाओं को नारी शक्ति पर बात करता देख फैंस खुश हो गए हैं. यूजर्स का कहना है कि समाज में औरतों को उनका हक दिलाने के लिए ये पॉडकास्ट का शानदार टॉपिक है.