Source: Instagram 4 March 2023

'बहू के पीछे पॉलिटिक्स नहीं करती',  जब जया बच्चन ने ऐश्वर्या संग रिश्ते का बताया था सच

ऐश्वर्या संग कैसा है जया बच्चन का रिश्ता?

बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस और अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन अपनी फैमिली के बेहद करीब हैं. 


जया बच्चन अपनी बहू ऐश्वर्या राय के साथ भी खास बॉन्ड शेयर करती हैं. जया ने एक पुराने इंटरव्यू में ऐश्वर्या संग अपने रिश्ते पर बात की थी. 

साल 2010 में जया बच्चन ने कहा था कि अगर उन्हें बहू ऐश्वर्या के बारे में कुछ अच्छा नहीं लगता है तो वो उनके मुंह पर उनसे  कहती हैं. 

जया बच्चन ने कहा था कि वो अपनी बहू के पीठ पीछे किसी तरह की पॉलिटिक्स नहीं करती हैं. 


Rediff संग अपने पुराने इंटरव्यू में जया बच्चन ने कहा था- ऐश्वर्या मेरी बडी है. मुझे उनकी जो बात पसंद नहीं होती मैं उनके मुंह पर बोलती हूं. 

Video Credit: Instant Bollywood

'अगर वो मुझसे सहमत नहीं होती तो मुझे बोल देती हैं. हम दोनों के बोलने में फर्क इतना होता है कि मैं ड्रामैटिक हो सकती हूं और उन्हें मुझे इज्जत देनी होती है.' 

Video Credit: Instant Bollywood

'मैं अब बूढ़ी हो गई हूं...आप जानते ही हैं. हम घर में बैठकर बेकार की बातें करके खूब एन्जॉय करते हैं.' 

Video Credit: Instant Bollywood

'ऐश्वर्या के पास ज्यादा टाइम नहीं होता है, लेकिन जितना भी होता है हम उसमें एन्जॉय करते हैं. मेरा उनके साथ काफी अच्छा रिलेशनशिप है.'

Video Credit: Instant Bollywood

बता दें कि धूम 2 के दौरान अभिषेक बच्चन को ऐश्वर्या से प्यार हो गया था. ऐश्वर्या और अभिषेक ने पहले सगाई की और फिर शादी रचाकर हमेशा के लिए एक हो गए.

Video Credit: Instant Bollywood

ऐश्वर्या और अभिषेक की एक बेटी हैं आराध्या, जो बच्चन परिवार में सबकी बहुत लाडली हैं. 

Video Credit: Instant Bollywood