'वीडियो देख नहीं सकी, मुझे इतनी शर्म आई', मण‍िपुर की घटना पर बोलीं जया बच्चन

21 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

मणिपुर से सामने आए एक वीडियो ने पूरे देश में सनसनी मचा रखी है. दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर उनकी परेड कराने के वीडियो पर हंगामा बरपा है. लोगों का गुस्सा फूट रहा है. अब सेलेब्स भी एक्टिव हो गए हैं. 

गुस्से में जया बच्चन

अक्षय कुमार, प्रियंका चोपड़ा और रिचा चड्ढा समेत कई स्टार्स मामले में अपना गुस्सा जाहिर कर चुके हैं. अब इस घटना पर जया बच्चन ने भी दुख जताया है. 

एक एजेंसी से बातचीत के दौरान जया ने महिलाओं के साथ हुई दर्दनाक घटना पर गुस्सा जाहिर कहते हुए कहा- मैंने पूरा वीडियो नहीं देखा. मैं देख नहीं पाई. मुझे इतनी शर्म आई. 

'देखिये ये चीज हुई थी मई महीने में, लेकिन वायरल हुआ अभी. मगर किसी ने भी एक शब्द संवेदना की नहीं दिखाई. ये बहुत ही इरीटेट कर देने वाली बात है.'

'आप देखिये उत्तर प्रदेश में क्या हो रहा है महिलाओं के साथ. महिलाओं को इतना अपमानित किया जा रहा है. सच में ये बहुत दुखी कर देने वाली चीज है.'

4 मई का ये वीडियो राज्य के कांगपोकपी जिले का है. इसमें एक समुदाय की दो महिलाओं को दूसरे पक्ष के कुछ लोग निर्वस्त्र कर सड़कों पर घुमा रहे हैं. 

पुरुष पीड़ित महिलाओं से लगातार छेड़छाड़ कर रहे हैं. पीड़ित महिलाएं बंधक बनी हैं और मदद की गुहार लगा रही हैं. जबसे ये वीडियो सामने आया है इलाके में तनाव फैला है.

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं. पुलिस जांच में जुटी है. वीडियो में दिखीं पीड़ित महिलाएं कुकी-जो जनजाति की हैं. 

उनके साथ छेड़छाड़ करने वाली भीड़ मैतेई समुदाय से है. इस वीडियो ने हर किसी को स्तब्ध कर दिया है.