10 APR 2025
Credit: Instagram
जया बच्चन एक फैमिली वुमन हैं, वो अक्सर अपने परिवार की अच्छाई के बारे में बात करती हैं. एक्ट्रेस बच्चों पर भी खूब प्यार लुटाती हैं.
जया ने बच्चों की बेहतर परवरिश के लिए अपने एक्टिंग करियर तक से ब्रेक ले लिया था. वो इसके लिए जरा भी गिल्ट फील नहीं करती हैं.
उन्होंने TOI से बातचीत में अपने दोनों बच्चों अभिषेक और श्वेता को लेकर बात की. जया ने बताया कि वो उनपर कितना नाज करती हैं.
जया ने कहा- मेरी जिंदगी में ऐसा एक भी दिन नहीं है जब मैं उन्हें इतने अच्छे इंसान होने पर गर्व से न देखूं.
जया ने अपनी आंखों में बहुत प्यार और मां के गर्व के साथ जवाब दिया कि मुझे बहुत खुशी है कि हमने उन्हें बिगड़ैल बच्चे नहीं बनने दिया.
जया ने साथ ही रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में निभाए निगेटिव कैरेक्टर पर भी बात की और कहा कि उन्हें बहुत अच्छा लगा था.
जया बोलीं- मैं बस कभी-कभार मिलने वाले दिलचस्प किरदारों को करके खुश हूं. हाल ही में मैंने करण जौहर की 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की थी.
मुझे पहली बार विलेन बनने में बहुत मजा आया. अपने पूरे करियर में, मैंने इन महान महिलाओं की भूमिकाएं निभाई हैं. अब समय आ गया है कि मैं कुछ और आजमाऊं.
जया को उनके किरदार के लिए खूब सराहना मिली थी. फिल्म में उनका रूढ़िवादी सास का कैरेक्टर हर किसी का दिल जीत ले गया था.