20 AUG 2024
Credit: Social Media
अमिताभ और जया बच्चन बॉलीवुड के मोस्ट पावरफुल कपल हैं. सालों की शादी के बाद भी दोनों का रिश्ता अटूट है.
एक पुराने इंटरव्यू में जया बच्चन ने पति अमिताभ संग अपने रिश्ते पर बात की थी. कपल ने अपने रोमांटिक रिलेशन और बॉन्डिंग को लेकर भी खुलासा किया था.
साल 1998 में सिमी ग्रेवाल ने एक इंटरव्यू के दौरान अमिताभ बच्चन से पूछा था क्या वो खुद को रोमांटिक मानते हैं?
इसपर बिग बी ने तुरंत जवाब देते हुए कहा था- 'नहीं..'.अमिताभ के जवाब पर जया की हंसी छूट गई थी. जया ने हंसते हुए कहा था- मेरे साथ तो रोमांटिक नहीं हैं.
सिमी ग्रेवाल ने फिर अमिताभ से पूछा था उनके हिसाब से रोमांटिक होने का क्या मतलब है?
लेकिन अमिताभ से पहले उनकी पत्नी जया ने जवाब देते हुए कहा था- रोमांटिक होने का मतलब पार्टनर के लिए वाइन लाना, उन्हें फूल देना.
मगर जया की बात पर अमिताभ ने झट से कहा था- मैंने तो ये सब कभी नहीं किया. इसपर जया ने मजाकिया अंदाज में कहा था कि अगर अमिताभ की कोई गर्लफ्रेंड होती तो शायद वो उसके लिए ये सब करते.
सिमी ने आगे जया से पूछा था कि क्या डेटिंग के समय अमिताभ उनके साथ रोमांटिक थे? इस सवाल पर जया ने कहा था- हमने इस बारे में कभी बात नहीं की.
जया ने ये भी कहा था अमिताभ इकलौते ऐसे इंसान थे, जो उन्हें इंफ्लुएंस कर सकते थे. वैसे कोई और नहीं कर पाता था. इसलिए वो उनसे डरती थीं.
जया ने अमिताभ के लिए कहा था- अगर वो नॉर्मली भी कुछ कहते हैं तो मैं वो करती हूं. मैं उन्हें खुश रखना चाहती हूं.