मेगास्टार अमिताभ बच्चन 80 साल की उम्र में भी हिंदी सिनेमा में छाए हुए हैं. बिग बी ने अपने करियर में कई शानदार और अलग तरह के किरदार निभाए हैं.
अटूट है अमिताभ-जया का रिश्ता
कई बार शूटिंग के समय अमिताभ बच्चन को चोटें भी आईं, लेकिन 1982 में फिल्म 'कुली' की शूटिंग के दौरान वो बेहद बुरी तरह घायल हो गए थे.
अमिताभ को तुरंत अस्पाताल में भर्ती कराया गया था. मल्टीपल सर्जरी के बाद भी बिग बी की बॉडी रिस्पॉन्स नहीं कर रही थी.
अमिताभ बच्चन कोमा में चले गए थे. वेंटिलेटर पर बिग बी को रखने से पहले ही डॉक्टर्स ने उम्मीदें छोड़ दी थीं.
जया बच्चन ने एक बार उस डरावने पल को याद करते हुए कहा था कि उस समय डाक्टर्स ने उनसे अमिताभ बच्चन के लिए दुआ करने को कहा था, क्योंकि वही आखिरी उम्मीद बची थी.
जया बच्चन ने बताय था- जब मैं अपस्ताल पहुंची, तो मेरे ब्रदर इन लॉ ने मुझे हिम्मत रखने को कहा था.
'मेरे हाथ में हनुमान चालीसा की किताब थी. डॉक्टर ने मुझसे कहा था-अब सिर्फ आपकी दुआएं ही काम आएंगी, लेकिन मैं पढ़ नहीं पा रही थी.'
जया बच्चन ने आगे बताया था- मैं सिर्फ इतना देख पा रही थी कि डॉक्टर्स अमिताभ का हार्ट पंप कर रहे थे. उन्हें इंजेक्शन्स दे रहे थे.
'लेकिन जब उन्होंने हार मान ली, तो मैंने उनका पैर हिलते हुए देखा और फिर मैं चिल्लाई..वो हिल रहे हैं...वो हिल रहे हैं..और फिर दुआएं रंग लाईं अमिताभ बच्चन ठीक होकर फिर से अपने चाहनेवालों के बीच आ गए.'
अमिताभ और जया बच्चन की शादी को आज 50 साल पूरे हो गए हैं, लेकिन दोनों के बीच आज भी अटूट रिश्ता कायम है. पावर कपल को फैंस हैप्पी वेडिंग एनिवर्सरी विश कर रहे हैं.