बच्चों को नहीं दी आजादी, क्यों लगता था अमिताभ-जया को डर? एक्ट्रेस ने बताया

28 MAR 2024

Credit: Instagram

नातिन नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट पर जया बच्चन अक्सर ही नए खुलासे करती नजर आती हैं. 

कैसे की परवरिश

इस बार एक्ट्रेस ने अपने बच्चों की परवरिश को लेकर बात की है. जया ने बताया कि अमिताभ और वो उन्हें ज्यादा आजादी नहीं देती थीं. 

जया ने बातचीत के दौरान पेरेंटिंग पर अपनी राय रखी और साथ ही कहा कि अभिषेक और श्वेता को उन्होंने एक नटशेल में रखा था. 

जया हमेशा से ही एक समर्पित मां मानी जाती हैं. उन्होंने अभिषेक और श्वेता का ध्यान रखने के लिए करियर तक से ब्रेक ले लिया था. 

जया ने पॉडकास्ट में कहा- हम लोग बहुत प्रोटेक्टिव थे क्योंकि हमें उससे बेहतर कुछ पता ही नहीं था. 

हमें भी अपने बड़ों से वहीं सीखने को मिला था. हमें भी वैसे ही पाला गया था. हम कभी वो आजादी दे ही नहीं पाए.  

इसके बाद जया ने श्वेता की तरफ इशारा करते हुए कहा- जैसे तुम बड़ी हुई हो, तुम अब अपने बच्चों को अलग तरह से पालोगे. 

मां के विचारों से सहमति जताते हुए श्वेता ने कहा- कई बार हम दूसरों की गलतियों से नहीं सीख पाते हैं. हमें अपने बच्चों को छोड़ना पड़ता है. 

श्वेता ने कहा कि हमें अपना दिल मजबूत करना होता है. ये बहुत मुश्किल है, लेकिन करना बहुत जरूरी है.