जया बच्चन को फ्लैश लाइट्स बिल्कुल पसंद नहीं. ऐसे में अक्सर ही उन्हें पैपराजी पर नाराज होते देखा गया है.
हाल ही में जया बच्चन फैशन डिजाइनर्स अबू जानी संदीप खोसला की पार्टी में पहुंचीं.
यहां पैपराजी को पोज देने के साथ उनको देखकर जया बच्चन मुस्कुराईं और नमस्ते भी कहा.
जया बच्चन का यह अलग अंदाज देखकर फैन्स थोड़े कन्फ्यूज नजर आए.
उनका कहना रहा कि इनका जब मन करता है गुस्सा करने लगती हैं. जब मन करता है, मुस्कुराने लगती हैं, समझ नहीं आता इनका.
पर जया बच्चन के मुस्कुराते चेहरे को देखकर कई खुश भी हुए. कुछ ने इनकी स्टाइलिंग की भी तारीफ की.
लेमन कलर हैवी वर्क कुर्ते और व्हाइट पैंट के साथ जया बच्चन ने नेक में स्कार्फ पहना था.
इसके साथ सिल्वर चेन्स पहनी थीं. बालों को खुला रखा था और हाथ में क्लच इनके लुक में कम्प्लीट करता नजर आ रहा था.
हमें भी वैसे जया का यह रूप और अंदाज दोनों ही पसंद आए. ऐसे ही मुस्कुराती रहिएगा जया मैम.