काजोल संग दुर्गा पंडाल पहुंचीं जया बच्चन, लगाए ठहाके, फैंस बोले- आज मूड ठीक है

22 OCT 2023

Credit: योगेन शाह

नवरात्री के मौके पर देशभर के लोग दुर्गा मां की आराधना कर रहे हैं. बॉलीवुड सेलेब्स भी दुर्गा पंडाल पहुंचकर मां दुर्गा के दर्शन कर रहे हैं.

 दुर्गा पंडाल पहुंचीं जया बच्चन 

रविवार को काजोल अपनी मां तनुजा, बहन तनिषा और बेटे युग के साथ दुर्गा पूजा में शामिल हुईं. 

इसी दौरान जया बच्चन भी वहां मां दुर्गा का आशीर्वाद लेने पहुंची थीं.

दुर्गा पंडाल में जया बच्चन को काजोल के साथ ठहाके लगाते हुए भी देखा गया. काजोल, जया बच्चन, तनुजा और तनिषा ने पंडाल में साथ में तस्वीरें भी खिंचवाईं. 

अकसर जया बच्चन के चेहरे पर गुस्सा देखा जाता है. पर दुर्गा पूजा में जिस तरह वो काजोल के साथ हंसती-मुस्कुराती दिखीं. फैंस वो देखकर सरप्राइज हैं.

एक फैन ने लिखा- सिर्फ काजोल ही जया जी का मूड ठीक करना जानती हैं. दूसरे ने लिखा- पूजा पर ध्यान दो बातों पर नहीं. 

बॉलीवुड़ एक्ट्रेस के अवाला टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली और मुनमुन दत्ता ने भी दुर्गा पंडाल पहुंचकर माता रानी का आशीर्वाद लिया.